CIA बदरपुर बार्डर पुलिस ने पूर्व मेयर देवेन्द्र भडाना को किया गिरफ्तार-पूर्व मेयर ने अपने ही भतीजे को मारी थी गोली

0
1499
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) फरीदाबाद नगर निगम के पूर्व मेयर देवेन्द्र भडाना को सीआईए बदरपुर बार्डर पुलिस ने अपने भाई की जमीन के फर्जी कागजात बनाकर उसे खुर्द – बुर्द करने और उसके बाद अपने भतीजे को गोली मारने के आरोप में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है, पहले सूरजकुंड थाने में 6 अप्रैल 2017 को धारा 420, 467, 468, 471, 120बी और 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज हुआ था उसके बाद अक्टूबर 2017 में भतीजे के पैर में गोली मारने को लेकर 307 के मामले में सीआईए बदरपुर बार्डर ने गिरफ्तार किया है।
 
ईनेलो सरकार में 4 मई 2000 से 12 जुलाई 2001 तक नगर निगम फरीदाबाद के मेयर रहे देवेन्द्र भडाना इन दिनों में सीआईए बदरपुर बार्डर पुलिस की गिरफ्त  में हैं जिन्हें फिलहाल पुलिस ने अपने ही भतीजे के पैर में गोली मारने को लेकर 307 मुकदमे तहत गिरफ्तार किया है। जिसे 1 दिन के रिमांड के बाद आज न्यायधीश तरुण सिंघल की अदालत में पेश किया था। 
 
क्राईम ब्रांच एसीपी राजेश चेची ने बताया कि पूर्व मेयर देवेंद्र भड़ाना को 3 जनवरी को गिरफ्तार किया था। जिसे तभी न्यायधीश तरुण सिंघल की अदालत में पेश करके 1 दिन का रिमांड हासिल किया गया, रिमांड के दौरान आरोपी पूर्व मेयर देवेन्द्र भडाना ने अपना जुर्म कबूला और साथ ही अपने दो साथियों के बारे में भी बताया जो गोली मारने के दौरान उसके साथ थे, पुलिस ने देवेन्द्र भडाना से वो हथियार भी बरामद कर लिया है जिससे उसने अपने भतीज के पैर में गोली मारी थी। 
 
एसीपी राजेश चेची ने बताया कि पूर्व मेयर देवेन्द्र भडाना पर आरोप था कि उन्होंने अपने ही भाई की जमीन के फर्जी कागजात बनाकर उसे खुर्दबुर्द करने का प्रयास किया जिसके तहत उनपर सूरजकुंड थाने में 6 अप्रैल 2017 को धारा 420, 467, 468, 471, 120बी और 506 आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज हुई। जिसके बाद देवेन्द्र भडाना पर अपने भी भतीजे के पैर में गोली मारने का मामला अक्टूबर 2017 को दर्ज हुआ जिसकी जांच सीआईए बदरपुर बार्डर को सोंपी गई जिसमें पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 3 जनवरी को देवेन्द्र भडाना को गिरफ्तार कर लिया। 
        राजेश चेची, क्राईम एसीपी फरीदाबाद
CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY