TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) नूह सीआइए पुलिस ने तीन चोरी की बाइक बरामद की है। इस मामले में पुलिस एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार 27 अप्रैल की शाम पांच बजे सीआइए पुलिस ने नूंह-पलवल रोड (टी-प्वाइंट) से एक बाइक चोर को चोरी की बुलेट के साथ गिरफ्तार किया। आरोपित की पहचान अहसान पुत्र उसमान गांव जंगली का नंगला जिला मथुरा के रूप में हुई है। सीआइए पुलिस आरोपित को पुलिस लाइन ले गई और बाइक चोरी के बारे में पूछताछ की। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसके घर में दो और बाइक चोरी की है। जिन्हें आसपास के इलाके से चोरी कर ले जाया गया। सीआइए टीम ने 28 अप्रैल की शाम आरोपित के घर छापेमारी करते हुए चोरी की एक स्पलेंडर व एक अपाची बाइक बरामद कर ली। जांच अधिकारी हवलदार दिनेश कुमार ने बताया कि आरोपित अहसान को नूंह कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में लेकर आरोपित को भोंडसी जेल भेज दिया। चोरी की तीनों बाइक सीआइए पुलिस के कब्जे मे है।
CIA नूह इंस्पेक्टर समसुद्दीन की टीम ने एक बाइक चोर को दबोच कर भेजा जेल, तीन चोरी की बाइक बरामद
क्या कहते हैं सीआईए इंचार्ज नूह:
नूह जिले के सीआईए इंचार्ज इंस्पेक्टर समसुद्दीन का कहना है की एक आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जिससे 3 चोरी की बाइक बरामद की गई है, मेवात पुलिस कप्तान नाजनीन भसीन के आदेश अनुसार क्राइम पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा रही है।
CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com