BSNL में रिश्वतखोरी का बड़ा खुलासा – महाप्रबंधक सहित कुल तीन रंगेहाथ गिरफ्तार

0
2170
आदेश कुमार जीएम bsnl शिवशंकर - जेड टी ओ कमल मवानी - एजीएम
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) बीएसएनएल में रिश्वतखोरी का बड़ा मामला सामने आया है। जहां सीबीआई ने रेड मारकर रंगेहाथों बीएसएनएल के महाप्रबंधक ऐ के गुप्ता ,  जीटीओ रविशंकर ओर एजीएम कमल मवानी को पकड़ा है । यह लोग बीएसएनएल के ठेकेदार अजय से दो करोड़ के ठेके की एवज में एक मुश्त दस लाख रुपये ओर टोटल बिलिंग पर सात प्रतिशत के हिसाब से लगभग 14 लाख रुपये अलग से मांग रहे थे । फिलहाल ठेकेदार ने जब पहला छह लाख का बिल देकर पेमेंट की डिमांड की तो सात प्रतिशत के हिसाब से आरोपीयो ने चालीस हजार रुपये की मांग की ।  जब यह पैसे ठेकेदार द्वारा दिये गए तो उसने बाहर खड़ी सीबीआई की टीम को सूचना दे दी । लेकिन बीएसएनएल के महाप्रबंधक को जानकारी मिल गयी और उसने अपने जेटीओ को रिश्वत के पैसे तोलिये में लपेटकर खिड़की से बाहर फेकने को कहा जिसे उसने सेकेंड फ्लोर से नीचे फेंक दिया । जब सीबीआई ने तलाशी ली तो पैसे नही मिले इस पर टीम ने खिड़की को खुले देखा तो पता चला कि रिश्वत के पैसे नीचे फेंके हुए है । इस पर टीम ने पैसे रिकवर कर लिए ओर दोषियों को गिरफ्तार कर लिया ।

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY