BREAKING NEWS : धोखाधड़ी से झूठे कागजात बनाकर आर्म लाइसेंस हासिल करने वाला गिरफ्तार

0
1003

TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) फरीदाबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली।  पुलिस आयुक्त  प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया की पुलिस कमिश्नर अमिताभ ढिल्लो के निर्देश पर लाइसेंस धारकों की जांच की गई थी। जिसमें पाया गया कि सतवीर पुत्र टेक राम जो पीछे से गांव डबरा थाना दादरी जिला गौतम बुद्ध नगर यूपी का रहने वाला है ने जिसने अपने आप को मवई गाव का पैदाइशी बताकर 2016 में आर्म लाइसेंस हासिल किया था। जबकि उसकी पैदाइश डाबरा गांव थाना दादरी की थी और उसके खिलाफ दादरी थाना में संगीन धाराओं के अंतर्गत 19 केस दर्ज थे जिसमें मर्डर ,  हत्या करने की कोशिश, लूट व अन्य अपराधिक मामले दर्ज थे।  जिसने फरीदाबाद से आर्म लाइसेंस बनवाने के लिए, हरियाणा का रिहाईसी प्रमाण पत्र , वोटिंग कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस,  राशन कार्ड और आधार कार्ड फरीदाबाद से बनवा कर इस लाइसेंस के लिए हरियाणा के निवासी बताकर और अपना जन्म स्थान मवई बताकर यह लाइसेंस हासिल किया था । आरोपी ने अपना जन्म स्थान और उसके खिलाफ चल रहे अपराध के मामले भी छिपाएं। प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया की इस आरोपी के खिलाफ DCP हेड कवाटर की शिकायत पर थाना सूरजकुंड मे केस रजिस्टर किया गया है आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड लिया गया है। पूछताछ जारी है।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY