BREAKING NEWS : क्राइम ब्रांच बार्डर की कामयाबी-हथियारों के दम पर गरीब रेहड़ी वालो से वसूली करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

0
2108

TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) क्राइम ब्रांच बोर्डर को मिली बड़ी कामयाबी – अवैध हथियार रखने के आरोप में तीन आरोपी गिरफ्तार – हथियारों के दम पर गरीब रेहड़ी वालो से करते थे वसूली – आरोपियो से 3 पिस्टल , 2 राइफल एक पंप एक्सन एयर गन और कारतूस बरामद – आरोपियो को कोर्ट ने भेजा जेल ।

पुलिस प्रेस नोट के अनुसार ———— पुलिस कमिश्नर अमिताभ सिंह ढिल्लो के दिशा निर्देश पर कार्यवाही करते हुए DCP क्राइम साहब के नेत्रत्व में क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर प्रभारी SI संदीप कुमार व उनकी टीम के SI राम प्रकाश, ASI जयकरण, ASI रतिराम, HC दीपक कुमार, HC जफरुदीन, HC खुसविंदर, EHC राजेंदर व Ct नवीन, Ct शाकिर व Ct अमित ने सराहनीय कार्य करते हुए मनोज मांगर के 3 साथियों को अलग अलग जगह से नाजायज हथियारों के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है

पकडे गये आरोपियों का विवरण :

1. रविंदर भड़ाना S/o स्व. जोगिन्दर भड़ाना R/o गांव नंगला गुजरान थाना मुजेसर फरीदाबाद।

मु. न. 166 dt 14-03-18 U/S 25-54-59 Arms Act ps मुजेसर .

2. योगेश पुत्र स्व0 राजेंद्र निवासी चौक मोहल्ला गांव मांगर, फरीदाबाद।

मु. न. 177 dt 17.03.18 U/S 25-54-59 Arms Act थाना सुरजकुण्ड फरीदाबाद

3. नविन्द्र @ विक्की S/O श्री राज भडाना R/O नंगला गुजरान नियर सरकारी स्कूल फरीदाबाद ।

मु. न. 216 dt 17-03-18 U/S 25-54-59 Arms Act थाना सारन फरीदाबाद

बरामदगी:-

3 पिस्टल 4 रौन्द , 2 खोल
2 राइफल
1. पम्प एकस्न एयर गन

सूत्रों से मिली सुचना के आधार पर अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर प्रभारी SI संदीप व उसकी टीम ने मनोज मांगर के साथी रविन्दर को नाजायज हथियारों सहित गिरफ्तार कर पुलिस रिमाण्ड लेकर पूछताछ की ग्ई ।

पूछताछ के आधार रविन्दर के अन्य दो साथियो को गिरफ्तार किया गया। इन तीनो से 3 पिस्तौल 4 कारतूस 2 खाली खोल बरामद हुए है इसके आलावा रविंदर के पास से एक पंप एक्शन गन व एक 315 बोर राइफल भी बरामद हुई जिनका नागालैंड से लाइसेंस बतलाया गया परन्तु लाइसेंस पेश नही किया, लाइसेंस पेश करने पर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

ये लोग इलाका में दहशत बनाने के लिए भरी मात्रा में असला रखकर कही भी फायर कर देते थे तथा गरीबो को धमकाकर रेहड़ी वालो से मंथली मांगते थे जो रेहड़ी वाले डर की वजह से पुलिस को भी नही बतलाते थे और न ही सामने आते थे।

गिरफ्तार आरोपियों में रविंदर भडाना निवासी नंगला व योगेश मांगर के खिलाफ गुरुग्राम थाना Sec 29 में भी विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत FIR No. 895 dt 17/12/17 u/s 147, 148, 149, 325,307 IPC एवं Arms Act के तहत मुकदमा दर्ज है जो पुलिस की गिरफ्त से बाहर घूम रहे थे। गुरूग्राम पुलिस को आरोपियो की गिरफ्तारी के बारे मे सुचना दी जा चुकी है।

आज आरोपियो को अदालत पेश कर जेल भेजा गया है।

 


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
 
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

 

LEAVE A REPLY