TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA )
रोहित सावल के सफर पर एक नजर ——-
रोहित कुमार सावल का जन्म मंडी ज़िले के मौवीसेरी गांव में हुआ. शुरुआती शिक्षा मौवीसेरी गांव के ही सरकारी स्कूस से प्राप्त की. 8वीं तक सरकारी स्कूल से शिक्षा ग्रहण करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए मंडी को चुना. रोहित सावल ने वल्लभ महाविद्यालय मंडी से कॉमर्स में स्नातक उत्तीर्ण की. कामयाबी मिलने पर हौसला बढ़ता जाता है. ऐसा ही रोहित सावल के साथ भी हो रहा था. वाणिज्य विषय में स्नातक उत्तीर्ण करने के बाद प्रबंधन (MBA) की पढ़ाई के लिए रोहित सावल ने हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में विख्यात हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में दाखिला लिया. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से MBA करने के बाद उन्होंने पत्रकारिता (बीजेएमसी) की पढ़ाई पूरी की. रोहित सावल ने देश के तत्कालीन सबसे बड़े रीजनल टीवी नेटवर्क ईटीवी से पत्रकारिता करियर की शुरूआत की. ईटीवी के मुख्यालय हैदराबाद में लगभग 3 साल तक काम किया.