Breaking : फरीदाबाद में तेज तूफ़ान और बारिश का कहर

0
1858

TODAY EXPRESS NEWS ( Ajay verma )मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक भविष्यवाणी सत्य हुई. फरीदाबाद में करीब चार बजे अचानक से आसमान धुल ही धुल का नज़ारा देखने को मिला।  पहले तेज आंधी और उसके बाद वातावरण में हर जगह तेज आंधी का कहर देखने को मिला। यह नज़ारा एनआईटी फरीदाबाद के एक – दो नंबर चौक का है जहाँ चार बजे अचानक से तूफ़ान आने के चलते वाहनों ने दिन में ही लाइटों को ाँ कर लिया और वाहन धीरे – धीरे चलने लगे. करीब आधे घंटे तक चली तेज अंधी ने कई दुकानो के बड़े बड़े बोर्डो को हवा में उड़ा दिया वहीँ कई इलाको में पेड़ टूटने की सूचना भी मिली है. हालांकि इस तेज आंधी में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं आयी है लेकिन तेज आंधी के बाद बारिश होने लगी जिसके कारण आंधी का कहर कुछ कम हुआ और आसमान पर कहर बनकर उड़ रही धुल बारिश के पानी के कारण ज़मीन पर बैठ गयी. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया की अचानक से तेज आंधी आने के चलते लोगो के बड़े बड़े बोर्ड टूट गए और कही कही पेड़ भी टूट कर गिर गए. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया की आंधी के कारण वाहन चालकों को दिन में ही लाइट जलाकर चलना पड़ा और उनके वाहन जहाँ थे वह वही खड़े रहे. उसने बताया की इस आंधी के कारण लोगो का काफी नुकसान हुआ है. 


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY