BPTP क्राइमब्रांच को मिली बड़ी कामयाबी-चोर गिरोह गिरफ्तार-6 मोटरसाइकिल और 6 लाख की नगदी बरामद

0
1599

TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA )  फरीदाबाद स्थित बीपीटीपी क्राइम ब्रांच ने तीन शातिर चोरो को गिरफ्तार किया है जिनमे एक शातिर वसाहन चोर शामिल है वही दो चोर ऐसे है जो घरो में सेंधमारी करके चोरियां किया करते थे. क्राइम ब्रांच ने जहाँ एक वाहन चोर से छह चोरी की बाइक बरामद की है वही घरो में सेंधमारी करने वाले दो चोरो से पुलिस ने लगभग छह लाख रूपये की नकदी बरामद की है. 

डीसीपी सुखबीर सिंह ने प्रेसवार्ता के ज़रिये खुलासा करते हुए बताया की क्राइम ब्रांच बीपीटीपी ने तीन चोरो को  पकड़ा है जिनमे एक वाहन चोर से चोरी की छह मोटरसाइकिल बरामद की गयी है वहीँ घरो में सेंधमारी कर चोरी करने वाले दो चोरो से छह लाख रूपये की चोरी की गयी नगदी बरामद की गयी है. 
वहीँ जब तीनो आरोपियों से बात की गयी तो वह अपना जुर्म कबूलते नज़र आये और भविष्य में चोरी न करने की कसम खाते दिखायी दिए. 
 

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY