Today Express News / बिलाल अहमद/ब्यूरो नूह मेवात / नूंह एसडीएम पुन्हाना कुलवीर सिंह ढाका ने कहा कि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नही है। हम रक्तदान करके मानव के अमूल्य जीवन को बचा सकते हैं। कोविड-19 महामारी से निपटने में जिला की सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने अपना अहम योगदान दिया। सबके सांझे प्रयासों से जिला में स्थिति नियंत्रण में रही।
अब कोरोना की वैक्सीन आ गई है और टीकाकरण शुरू हो चुका है, उसमें भी सभी संस्थाएं अपना सकारात्मक सहयोग दे रही है। जिला रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा पंजाबी बरात घर पुन्हाना में आयोजित रक्तदान कैंप में बतौर मुख्यातिथि एसडीएम पुन्हाना ने संबोधित करते हुए कहा कि इस महामारी के समय सभी ने जागरूक नागरिक होने के साथ-साथ संवेदनशील नागरिक होने का परिचय दिया है। सभी के सहयोग से रक्तदान शिविरों में 46 यूनिट रक्त एकत्रित किया जा चुका है। रैडक्रॉस द्वारा नशा मुक्ति कैंपों के माध्यम से युवाओं को नशे की गर्त में जाने से रोकने हेतू जागरूक किया जा रहा है, साथ ही किसी कारणवश जो व्यक्ति नशे के चंगुल में फस चुके हैं, उन्हें निकालने हेतू जिला में नशा मुक्ति केंद्र स्थापित किए गए हैं।
रैडक्रास सचिव महेश गुप्ता ने रक्तदाताओं का हौंसला वर्धन करते हुए कहा कि यह महादान है, जो व्यक्ति बार-बार रक्तदान करता है, वह दूसरों के लिए भी उदाहरण है। रक्तदान करने से कोई कमजोरी नही आती है, बल्कि किसी जरूरतमंद को जरूरत पडऩे पर रक्त मिल जाता है और उसका अमूल्य जीवन बच जाता है। उन्होंने कहा कि रैडक्रॉस सोसायटी सामाजिक सरोकार से जुड़े सभी मुद्दों पर आगे होकर कार्य करती है।
इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष नरेन्द्र पटेल, नौक्षम चौधरी, भानीराम मंगला, हरियाणा राज्य रक्तदान कमेटी के सदस्य दिनेश नागपाल, जिला प्रशिक्षण अधिकारी एच.एस. कुण्डू़, नरेश डागर, देवेन्द्र सौरोत, खिलौनी राम, भोलीराम दिवाकर, धर्मवीर सैनी, जीएच मांडीखेड़ा की टीम में रविन्द्र एलटी,राजेश, आकाश भाटी सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि व रैडक्रॉस वोलिंटियर्स मौजूद रहे।