नगर निगम के फैसले के खिलाफ ब्लॉक समिति का प्रस्ताव हुआ पास

0
1554
Block committee's proposal passed against the decision of the Municipal Corporation

18 -9- 2020 को पंचायत समिति बल्लभगढ़ की बैठक में एक अध्यादेश पारित हुआ कि नगर निगम फरीदाबाद के 26 गांव को नगर निगम में शामिल करना चाहती है इस फैसले के खिलाफ पंचायत समिति बल्लभगढ़ की मीटिंग में सर्वसम्मति से एक आदेश पारित हुआ हम सभी ब्लॉक समिति मेंबर और चेयरमैन नहीं चाहते कि यह 26 गांव नगर निगम में जाएं क्योंकि इस नगर निगम के आदेश के खिलाफ गांव में भारी रोष है

इस बीच पंचायत समिति की बैठक में चेयरमैन श्रीमती गीता हुड्डा ने बताया कि नगर निगम फरीदाबाद में 26 गांव को शामिल करना चाहती है जिसका इन 26 गांव में भारी रोष है, और सदन की मीटिंग में राजकुमार सैनी उर्फ गोगा पंचायत समिति मेंबर चंदावली ने नगर निगम के 26 गांवों को शामिल करने के फैसले के खिलाफ जोर-जोर से आवाज उठाई जिस पर सदन में सोच-विचार करके सर्वसम्मति से नगर निगम फरीदाबाद में 26 गांवों को शामिल करने के फैसले के खिलाफ प्रस्ताव पास किया

युवा पंचायत के संयोजक जसवंत पंवार ने बताया कि बल्लमगढ़ ब्लॉक समिति ने जो 26 गांव की आवाज को अपने सदन में पुरजोर तरीके से उठाया था उसका प्रस्ताव खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी प्रदीप कुमार ने मंजूर कर लिया है जिस की कॉपी हमें मिल गई है, अब हम और भी मजबूती से नगर निगम के इस तानाशाही फैसले के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे

LEAVE A REPLY