महिला आयोग की सुमन दहिया पर भाजपा प्रवक्ता रेनू भाटिया का पलटवार !

0
5085

सांसद रतन लाल कटारिया द्वारा महिला पर टिपण्णी को लेकर महिला आयोग की  वाइस चेयरमैन सुमन दहिया की और से एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता रेनू भाटिया सामने आयी. प्रदेश प्रवक्ता ने सुमन दहिया को आड़े हाथ लेते हुए कहा की सांसद रतनलाल कटारिया जी एक बहुत ही सादे किस्म के सरल व्यक्ति है जो एक देसी भाषा का इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति है और उनका मन बहुत सादा है ऐसा वह इसलिए कह सकती है क्योंकि उन्होंने उनके साथ पार्टी के लिए काफी समय से काम किया है. रतन लाल कटारिया लोकसभा में एक ऐसे व्यक्ति है जिन्होंने हमेशा बेटियों के लिए अपग्रेशन की बात की है वहीँ उनके बयान को जिस तरह से तोड़ मरोड़कर सुमन दहिया जी सांसद कटारिया जी पर मामला दर्ज करने की मांग कर रही है उससे साफ़ लगता है की वह सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहती है.  उन्होंने सुमन दहिया पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा की जब कांग्रेस की सरकार थी उस वक्त तो कांग्रेसी नेताओ ने महिलाओ पर अभद्र टिपण्णी की थी तब वह कहाँ थी. रेनू भाटिया ने सुमन दहिया को नसीहत देते हुए कहा की वह भी एक महिला है और उन्हें राजनीति न करते हुए महिलाओ का सम्मान करना चाहिए और जो ओहदा उन्हें मिला हुआ है उसकी गरिमा को बनाकर रखनी चाहिए।   बीती समय में सुमन दहिया ने फरीदाबाद में एक विवादित बयान दिया था की वेश्यवृति को लीगल कर देना चाहिए के सवाल के पर उन्होंने कहा की इसी बात से साफ़ हो जाता है की महिलाओ के मान सामान को लेकर सुमन दहिया की सोच क्या है.

RENU BHATIA BJP

 

खबरे देने के लिए संपर्क करे  AJAY VERMA 9716316892 

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY