SYL का हरियाणा के हिस्से का पानी को रोकने के विरोध में भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने रखा सामूहिक उपवास

0
899
BJP leaders and activists protest against SYL's halt of water in Haryana's part

Today Express News / Ajay verma / भारतीय जनता पार्टी ज़िला फ़रीदाबाद के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने फ़रीदाबाद ज़िला मुख्यालय पर पंजाब सरकार द्वारा अनाधिकृत तौर पर SYL का हरियाणा के हिस्से का पानी को रोकने के विरोध में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तके उपवास रखा I इस उपवास में भारतीय जनता पार्टी के सैंकड़ों वरिष्ठ कार्यकर्ताओँ ने भाग लिया I इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि हरियाणा राज्य बनने के बाद हरियाणा को इसके हिस्से का पानी मिलना था लेकिन पंजाब ने नहीं दिया I 24 मार्च 1976 केंद्र की तरफ से हरियाणा को 3.5 एमएएफ पानी देने की अधिसूचना हुई I 8 अप्रैल 1982 इंदिरा गांधी ने पटियाला के कपूरी गांव के पास नहर खुदाई का उद्घाटन किया I 24 जुलाई 1985 को हरियाणा का पंजाब सरकार से समझौता हुआ। पंजाब ने नहर बनाने की सहमति दी I लेकिन हरियाणा को उसके हिस्से का पानी ना मिलने के कारण और समझौता सिरे नहीं चढ़ने पर हरियाणा ने 1996 में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की I 15 जनवरी 2002 सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब को एक वर्ष में एसवाईएल बनाने का निर्देश दिया I 2004 पंजाब ने पंजाब टर्मिनेशन आफ एग्रीमेंट एक्ट-2004 बनाकर तमाम जल समझौते रद्द कर दिए I 20 अक्टूबर 2015 हरियाणा की मनोहर सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से राष्ट्रपति के रेफरेंस पर सुनवाई के लिए संविधान पीठ गठित करने का अनुरोध किया। 26 नवंबर 2016 सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा सरकार के पक्ष में फैसला सुनाया गया I लेकिन सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद भी पंजाब सरकार हरियाणा के हिस्से के पानी को अनाधिकृत तौर पर रोका हुआ है I अगर हरियाणा को अपने हिस्से का पानी मिल जाए तो हरियाणा के किसान भी ख़ुशहाल होंगे I इसके लिए भारतीय जनता पार्टी की हरियाणा सरकार लगातार प्रयासरत है और अपने हिस्से का पानी पंजाब सरकार से माँग रही है I पंजाब सरकार द्वारा हरियाणा के हिस्से का पानी ना दिए जाने के विरोध में आज फ़रीदाबाद के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपवास रखकर विरोध प्रदर्शन किया और पंजाब से हरियाणा के हिस्से के पानी की माँग की I उपवास के दौरान प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, विधायक नरेंद्र गुप्ता, सीमा त्रिखा, पूर्व विधायक राजेन्द्र बीसला, सोहनपाल छोकर, मूलचंद मित्तल, आर एन सिंह, सुखबीर मलेरना, बिजेंद्र नेहरा, अनिल नागर, रूप सिंह नागर आदि अन्य भाजपा नेताओं व वक्ताओं ने अपने सम्बोधन में पंजाब सरकार से SYL नहर के हरियाणा के हिस्से के पानी की माँग रखी I उन्होंने अपने भाषण में कृषि सुधार क़ानून में दिए गए प्रावधानों को विस्तारपूर्वक रखा और कृषि सुधार क़ानून पर बोलते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा लाए गए इन क़ानूनों से अन्नदाता किसान भाइयों को सशक्त किया जाएगा और उनकी आय को दुगुना किया जाएगा I कृषि सुधार क़ानून में MSP यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य जारी रहेगा I मंडियाँ जारी रहेंगी I अन्नदाता किसान अपनी फसल को अपनी इच्छानुसार कहीं भी बेच सकता है ताकि उत्पादक को ज़्यादा मुनाफ़ा मिले I कॉंट्रैक्ट फ़ार्मिंग के ज़रिए किसान बिजाई से पहले किसी भी कम्पनी से क़ीमत तय करके समझौता कर सकता है और अच्छे रेट पर माल बेच सकता है I फसल ख़राब होने की स्थिति में व्यापारी द्वारा उसके नुक़सान की भरपाई की जाएगी I अगर बाज़ार में रेट बढ़ जाता है तो किसान तय समझौता तोड़कर अच्छे रेट पर अपनी फसल बेच सकता है I मोदी जी का मानना है कि देश का अन्नदाता अगर सशक्त होगा तो देश अपने आप सशक्त होगा I किसान आंदोलन के माध्यम से विपक्ष को सरकार द्वारा लिए गए किसी भी फ़ैसले का विरोध करना है, इसलिए इन क़ानूनों का विरोध किया जा रहा है I दशकों से जिस कृषि सुधार क़ानून बनाने की माँग की जा रही थी उसको सबसे पहले मोदी सरकार क़ानून बनाकर लेकर आई है I विपक्ष द्वारा किसानों के आंदोलन के नाम पर देश को तोड़ने का कार्य किया जा रहा हैं I इस उपवास में फ़रीदाबाद ज़िले के बहुत से किसान भाई भी उपस्थित रहें जिनमे मुख्यतः दयानंद नागर, यश मोहन, पहलाद बाँकुरा, विजय तेवतिया, योगेश शर्मा, योगेश तेवतिया, सुरेंद्र कालीरमण आदि ने मोदी सरकार द्वारा बनाए गए कृषि सुधार क़ानूनों का स्वागत किया और इस क़ानूनों में अपनी आस्था जताई I अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि दशकों से किसानों को सशक्त करने के लिए जिन बदलावों की माँग रखी जा रही थी, उसको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार ने पूरा किया है I इससे किसान सशक्त होगा और उसकी आय दुगुनी होगी I आय बढ़ने से देश का किसान मजबूत होगा, किसान मज़बूत होगा तो देश सशक्त और आत्मनिर्भर बनेगा I पिछले 6 सालों में देश और प्रदेश की भाजपा सरकार ने किसानों के हित में बहुत निर्णय लिए है और किसानों को सशक्त करने का कार्य किया है जैसे की सोईल हेल्थ कार्ड, न्यूनतम मूल्य को ढाई गुना तक बढ़ाना, फसल बीमा योजना, किसान को मासिक पेंशन के रूप में मानधन आदि I देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिन रात मेहनत करके सुशासन और जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से देश और देशवासियों को सशक्त करने का कार्य कर रहे हैं I इस उपवास कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव अजय गौड़, भाजपा प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, प्रदेश उपाध्यक्ष नीरा तोमर, विधायक नरेंद्र गुप्ता, विधायक सीमा त्रिखा, महापौर सुमन बाला, वरिष्ठ उप महापौर देवेन्द्र चौधरी, उप महापौर मनमोहन गर्ग, पूर्व विधायक व वरिष्ठ नेता नागेन्द्र भड़ाना, राजेंद्र बीसला, चेयरमेन विनोद चौधरी, धनेश अदलखा, वरिष्ठ भाजपा नेता सोहन पाल छोकर, टिपरचंद शर्मा, ओम्प्रकाश रेक्सवाल, रूप सिंह नागर, पार्षद अजय बैसला व अन्य पार्षद गण, महामंत्री मूलचंद मित्तल, आर एन सिंह, प्रदेश पदाधिकारी सुरेंद्र जांगड़ा, भाजपा ज़िला पदाधिकारी अनिल नागर, संजीव भाटी, बिजेंद्र नेहरा, हरेन्द्र भड़ाना, मानसिंह, पुनीता झा, भारती भाकुनी, रवीन्द्र त्यागी, मुकेश अग्रवाल, पंकज रामपाल आदि, मोर्चों के ज़िला अध्यक्ष भगवान सिंह, नरेश नंबरदार, सुखबीर मलेरना, पंकज सिंगला, राजबाला सरदाना, लाज़र रणजीत ज़िला मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता वज़ीर सिंह डागर, राजकुमार वोहरा, अनिल प्रताप सिंह, अमित मिश्रा, धरम राव, रवीन्द्र बाँकुरा, अभिषेक देशवाल फ़रीदाबाद के सभी मंडल अध्यक्ष व अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे I

LEAVE A REPLY