तीसरी बार बने भाजपा के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने किया स्वागत

0
2353
BJP district president Gopal Sharma, All India Human Welfare Trust officials welcomed for the third time

फरीदाबाद, 20 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी ने पूरे प्रदेश में जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी है। फरीदाबाद से एक बार फिर गोपाल शर्मा को जिले की कमान सौंपी गई है। शर्मा पर पार्टी ने तीसरी बार विश्पास जताया है और उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है। इससे पूर्व गोपाल शर्मा 2007 से 2010 तक जिलाध्यक्ष रहे थे। इसके बाद एक जनवरी से 2016 से मौजूदा समय में भी वही जिले की कमान संभाल रहे थे और पार्टी नेतृत्व ने एक बार फिर उन्हें इस प्रमुख जिम्मेदारी से नवाजा है। श्री शर्मा की तीसरी बार नियुक्ति पर अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के पदाधिकारियों, आज जिला कार्यालय में उनका गुलदस्ते भेंट कर जोरदार स्वागत करते हुए बधाई दी । इस मौके पर ट्रस्ट के राष्ट्रीय प्रभारी धर्मेन्द्र चौधरी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुंवर लखन रावत राष्ट्रीय महासचिव महेश शर्मा राष्ट्रीय सचिव नीलम शर्मा राष्ट्रीय सचिव राष्ट्रीय सलाहकार चंद्रभान शर्मा सुष्मिता भौमिक प्रदेश अध्यक्ष संगीता नेगी व प्रदेश सचिव सुदर्शन सिंह, प्रदेश सचिव शिव शंकर राय, जिला सचिव दिनेश प्रसाद सिंह व , रोहित शर्मा, शंकर यादव और ट्रस्ट के राष्ट्रीय महामंत्री हृदयेश सिंह ने विदेश से फोन पर श्री गोपाल शर्मा जी को विदेश से फोन पर बात की और बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही गोपाल शर्मा ने कहा कि हम सब को एक साथ मिलकर सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करना है और इस कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए सैनिटाइजर व उचित दूरी बना कर रहना है फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष द्वारा बनने बधाई दिए बधाई देते हुए भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट द्वारा सम्मानित करते हुए सभी संस्था के लोग निर्देश सम्मानित किए में जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उसे वह पूरी ईमानदारी से निभाते हुए संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे।

LEAVE A REPLY