डी सी ऑफिस फरीदाबाद में कार्यरत वंदना को जन्मदिन की बधाई देने उमड़ी भीड़

0
607

Today Express News | Ajay verma | सोमवार को डीसी ऑफिस फरीदाबाद में कार्यरत महिला बंदना के जन्मदिन पर बधाइयों एवं शुभकामनाओं का तांता लगा रहा। वहीं युवाओं ने उनके नाम के लिखे शब्दों का केक उनके लिए लाए थे और बड़ी माला के साथ हैप्पी बर्थडे बंदना बहन गाकर बधाइयां देते दिखे और उनके दीर्घायु होने की कामना की | अपने मृदु व्यवहार और मिलनसार व्यक्तित्व के कारण ही बंदना जी जिससे भी मिलते हैं, उसका मन मोह लेते हैं.

इस अवसर पर अपनेपन को देखते हुए महिला बंदना ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर भावुक होकर बंदना ने कहा कि वह आज जो कुछ भी हैं वह अपने शुभचिंतकों के कारण हैं इस मौके पर हरियाणा बैकवर्ड क्लासेस कल्याण निगम के डीएम के एल सावलानी, सुंदर नागर, सौरभ कौशिक, मनीष राजपूत, आयुष, प्रमोद, फतेह, सरोज, सतीश आदि उपस्थित रहे|

LEAVE A REPLY