लघु सचिवालय व न्यायिक परिसर पलवल की पार्किंग व कैन्टीन के ठेके वित्त वर्ष 2020-21 के लिए बोली 28 जुलाई 2020 को

0
1310

Today Express News / Report / Ajay Verma / पलवल, 23 जुलाई। उपमण्डल अधिकारी (ना.) पलवल कंवर सिंह ने बताया कि लघु सचिवालय व न्यायिक परिसर पलवल की मोटरसाइकिल व कार पार्किंग व कैन्टीन के ठेके वित्त वर्ष 2020-21 के लिए बोली 28 जुलाई 2020 को क्रमश प्रात: 11 बजे तथा दोपहर 12 बजे दिन मंगलवार को लघु सचिवालय पलवल के भूतल स्थित एसडीएम पलवल के कार्यालय में लगाई जाएगी। ठेका 01 अगस्त 2020 से 31 मार्च 2021 तक आगामी आठ महीने के लिए मान्य होगा। उन्होंने बताया कि आगामी 28 जुलाई 2020 को मोटरसाइकिल व कार पार्किंग के ठेके के लिए बोली प्रात: 11 बजे तथा कैन्टीन के ठेके के लिए बोली दोपहर 12 बजे दिन मंगलवार को लघु सचिवालय पलवल के भूतल स्थित एसडीएम पलवल के कार्यालय में लगाई जाएगी। कोई भी इच्छुक व्यक्ति निश्चित समय, तिथि व स्थान पर पहुंचकर ठेके की बोली लगा सकता है।

शहीद चंद्रशेखर आजाद स्मारक एवं पार्क का शिलान्यास सेक्टर 2 फरीदाबाद में किया गया.

यदि कोई व्यक्ति ठेके की शर्तो को देखना चाहे तो वह लघु सचिवालय पलवल के कमरा नंबर-220 में उपायुक्त कार्यालय की जिला नाजर शाखा में आकर देख सकता है। किसी भी विवाद के लिए उपायुक्त का निर्णय अंतिम व मान्य होगा। नीलामी आरंभ करने से पूर्व बोलीदाता को प्रत्येक ठेके की प्रतिभूति राशि एक लाख रुपये का उपायुक्त पलवल के नाम ड्राफ्ट बनवाकर देना होगा। एसडीएम ने बताया कि जिस व्यक्ति द्वारा सबसे अधिक राशि की बोली लगाई जाएगी, ठेका उसी व्यक्ति के नाम छोड़ दिया जाएगा। जिस व्यक्ति के नाम बोली छूटेगी उसे ठेके की कुल राशि का एक चौथाई भाग मौके पर ही जमा कराना होगा अन्यथा जमानत की राशि सरकारी खाते में जब्त कर ली जाएगी। अधिकतम बोली देने वाले व्यक्ति को अपने सभी दस्तावेज जैसे दो गवाह, स्योर्टी, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पहचान-पत्र, बैंक खाता पास बुक व उसकी हॉल स्टेटमेंट की प्रति, 6 कैंसिल चैक व जमीन जायदाद से संबंधित प्रमाण-पत्र सक्षम अधिकारी के सामने प्रस्तुत करने होंगे, उनकी तसल्ली के बिना ठेकेदार को अपना कार्य आरंभ करने का अधिकार नहीं होगा। ठेके की बाकी शर्तें मौके पर ही सुनाई जाएगी।

लट्ठ लेकर पहुची महिलाये , क्या हुआ आप भी देखे

LEAVE A REPLY