Today Express News | Ajay Verma | फरीदाबाद । भारती चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक डा. धर्मेन्द्र सिंह नांदल द्वारा एयरफोर्स के पूर्व वारंट ऑफिसर धारा सिंह नांदल के जन्मदिवस पर गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए एक अभियान की शुरूआत की गई। इस अभियान के तहत गरीब बच्चे जोकि शिक्षा से वंचित है उन्हें भारती चैरिटेबल ट्रस्ट शिक्षा देगी। जिसके लिए उनकी टीम में शामिल शिक्षक इन बच्चों को शिक्षा ग्रहण करवाएगें। इस मौके पर डा. धर्मेन्द्र सिंह नांदल ने सैक्टर-56 स्थित झुग्गी बस्ती में जाकर वहां रह रहे 150 परिवारों से बातचीत की और उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए उनके स्कूल न जाने वाले बच्चों को शिक्षा देने का पूर्ण आश्वासन दिया। इसके बाद उन्होंने सभी गरीब व जरूरतमंद लोगों को वहां खीर पूरी वितरित किए। इस मौके पर 25 बच्चों के अभिभावक उन्हें शिक्षा ग्रहण करवाने के लिए मौके पर ही राजी हो गए। इन बच्चों को बस्ते, पैंसिल, कॉपी, रबड़ सहित अन्य पाठ्य सामग्री वितरित की गई। डा. धर्मेन्द्र सिंह नांदल ने कहा कि उनकी संस्था चिकित्सा के साथ-साथ स्वस्थ जांच शिविर, रक्तदान शिविर तथा अब जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा रूपी ज्ञान देने के लिए आगे बढ़ रही है। उनका कहना है कि इस झुग्गी में रह रहे बच्चों को शिक्षा दिलाकर आगे सरकारी स्कूलों में दाखिल करवाया जाएगा ताकि यह उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें। इस अवसर पर भारती चैरिटेबल ट्रस्ट की उपाध्यक्ष सरिता नांदल, धारा सिंह नांदल, शुभम, सतपाल खत्री, मनीष कुमार, संजीव कुशवाहा, सुरेश सिंह, वीरभद्र, नरेश शर्मा आदि मौजूद थे।