गाड़ी का सिलेंसर चोरी करने वाले 2 आरोपियों को बड़खल क्राइम ब्रांच सै 48 ने गिरफ्तार कर भेजा जेल 

0
1144
Badkhal Crime Branch 48 arrested 2 accused for stealing vehicle silencer

Today Express News / Ajay verma / फरीदाबाद / बड़खल क्राइम ब्रांच 48 प्रभारी उप-निरीक्षक राकेश सिंह की टीम ने  गाड़ी का सिलेंसर चोरी करने के आरोप में 2 आरोपियों युसूफ और दिनेश को सेक्टर 58 के खैतान चौक से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है|  आरोपियों को अदालत में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया जिसमे पता चला कि आरोपियों के खिलाफ चोरी के कुल 4 मुकदमे फरीदाबाद में दर्ज हैं| आरोपियों के कब्जे से चारों मुकदमों में चोरी किए गए इक्को गाड़ी के 4 सिलेंसर, चाबी-पाने और वारदात में प्रयोग क्रेटा गाड़ी बरामद की गई है|  पुलिस रिमांड पर पूछताछ के दौरान सामने आया कि आरोपियों का लॉकडाउन के चलते काम धन्धा छूट गया था। आरोपियों को ओर कोई काम नही मिला तो अपना खर्चा निकालने के लिए रुपयों की जरूरत थी| इसलिए रुपयों की जरूरत पूरी करने के लिए चोरी की थी| आरोपियों को पुलिस रिमांड पूरा होने पर दोबारा अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है|

LEAVE A REPLY