प्याली-हाईवेयर सडक़ निर्माण को लेकर बाबा रामकेवल ने परिवहन मंत्री के भाई व निगमायुक्त से मुलाकात की

0
624
Baba Ramkewal met the Transport Minister's brother and the Municipal Commissioner regarding the construction of the Chaali-Hiware road.

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ | रिपोर्ट अजय वर्मा | फरीदाबाद, 28 अप्रैल। प्याली-हार्डवेयर सडक़ निर्माण के एक साल में भी पूरा न होने पर आज अनशनकारी बाबा राम केवल ने प्रदेश के परिवहन मंत्री पं.मूलचंद शर्मा के भाई पं. टिपरचंद शर्मा व नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव से उनके कैम्प कार्यालय में मुलाकात। इस दौरान अनशनकारी बाबा राम केवल ने बताया कि बहुचर्चित प्याली-हार्डवेयर सडक़ निर्माण का एक वर्ष पूरा हो चुका है, लेकिन अभी तक यह 1.1 किलोमीटर की सडक़ पूर्ण नहीं हुई है। जिस पर नगर निगम आयुक्त ने एक्सईएन पद्मभूषण से बात की। एक्सईएन पद्मभूषण ने बताया कि अभी ईद की वजह से लेबर ठेकेदार को नहीं मिल पा रही है। ईद पर्व के तुरन्त बाद 15 दिनों के अंदर ठेकेदार एक तरह की सडक़ को जनता के लिए पूरा कम्पलीट कर जनता को समर्पित कर देगा तथा आगामी एक माह के अंदर दूसरी तरफ की भी सडक़ को पूरा कर देगा। निगमायुक्त यशपाल यादव ने कहा कि अगर 15 दिनों के अंदर ठेकेदार एक तरफ की सडक़ को जनता के लिए पूरा करके नहीं खोलता तो उसका ठेका कैंसिल कर दूसरे ठेकेदार को सौंपा जाए। साथ ही निगमायुक्त ने एक सप्ताह बाद प्याली-हार्डवेयर सडक़ का निरीक्षण करने का भी बाबा रामकेवल का आश्वासन दिया। जिस पर अनशनकारी बाबा रामकेवल ने प्रदेश के परिहवन मंत्री. पं.मूलचंद शर्मा के भाई पं. टिपरचंद शर्मा व नगर निगम आयुक्त यशपाल का आभार जताया। उन्होंने निगमायुक्त से शहर की कई समस्याओं से भी अवगत कराया। अनशनकारी बाबा रामकेवल ने बीती रात सैक्टर-22 शमशान घाट के पास हुए सडक़ हादसे पर अफसोस जाहिर किया।

LEAVE A REPLY