सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं झूठी खबरों को जांचने के लिए ऑनलाइन वर्कशॉप फैक्टशाला का आयोजन किया गया। 

0
855
An online workshop factory was organized to check the false news on social media.

Today Express News / Report Ajay verma / फ़रीदाबाद 12 दिसंबर 2020- सोशल मीडिया में आए दिन वायरल हो रही झूठी झूठी ख़बरें पत्रकारिता तथा समाज के लिए चुनौती बन चुकी है पिछले कुछ सालों में सोशल मीडिया पर फैली झूठी ख़बरों की वजह से देश में कई जगहों पर दंगे हुए हैं जब तक ख़बरों की प्रमाणिकता का सही प्रकार से मूल्यांकन नहीं किया जाएगा तब तक इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाना संभव नहीं है वही इन सब घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए DAV सेंटेनरी कॉलेज फ़रीदाबाद के जनसंचार विभाग की अध्यक्षता एवं फ़ैक्टशाला ट्रेनर रचना कसाना ने आज १२ दिसंबर २०२० को २ घंटे की ऑनलाइन वर्कशॉप का आयोजन किया । इस वर्कशॉप में कई जर्नलिस्ट , MD यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर एवं IT विभाग के विजय पाल जी एवं एस्ट्रोलोजर बलप्रीत सिंह एवम् कई बड़े पत्रकारों ने भी भाग लिया इस वर्कशॉप में कुल ३० प्रतिभागीयों ने ट्रेनिंग का आनंद उठाया दरअसल यह वर्कशॉप जो है संचार न्यूज़ ने अपने बैनर तले आयोजित की थी जिसमें मुख्य प्रवक्ता रचना कसाना ने वहाँ मौजूद सभी प्रतिभागियों को विडीओ और फ़ोटोज़ को कैसे चेक कर सकते है और साथ ही यह भी बताया की अगर हमारे सामने ऐसी कई प्रकार की झूठी वीडियोस या फ़ोटो सामने आयी तो हम किस प्रकार से उसको क्रॉस चेक करके यह पता लगा सकें कि सत्य क्या है यह कितनी सच्चाई है इन फ़ोटो में ।

हालाँकि हमारे समाज में होता क्या है कि हम कई बार कुछ वायरल वीडियो को एक दूसरे को भेज देते हैं और हमें बाद में पता चलता है कि उस फ़ोटो या वीडियो में कोई सत्यता थी ही नहीं । इन सबसे कैसे बचा जा सकता है ये सब भी रचना कसाना द्वारा सभी प्रतिभागियों ने अच्छी तरीक़े से सीखा वहीं आपको बता दें की IT विभाग के वाइस प्रेसिडेंट विजय पाल ने अपने थॉट्स भी शेयर किए कि उन्होंने इस ऑनलाइन वर्कशॉप में क्या सीखा साथ ही उन्होंने रचना कसाना जी का भी धन्यवाद किया ।

LEAVE A REPLY