डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी द्वारा आगामी 2 अक्टूबर से 14 नवंबर तक मनाया जाएगा आजादी का अमृत महोत्सव – सीजीएम मंगलेश चौबे

0
1128
Amrit Mahotsav of Azadi to be celebrated by District Legal Service Authority from 2nd October to 14th November - CGM Mangalesh Choubey
C.G.M. Mangalesh Choubey

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ / रिपोर्ट अजय वर्मा / डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी { जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद) द्वारा आगामी 2 अक्टूबर से 14 नवंबर तक आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जाएगा जिसका शुभारंभ 2 अक्टूबर को देश के राष्ट्रपति करेंगे ! इस दौरान लीगल सर्विस अथॉरिटी द्वारा लीगल अवेयरनेस कैंप आयोजित किए जाएंगे और लोगों को जागरूक किया जाएगा ! इसके अलावा पैदल मार्च, साइकिल रैली, बाल मेला, नवरात्रि और दशहरा सेलिब्रेशन के अलावा 12 अक्टूबर को मेगा कैंप भी आयोजित किया जाएगा ! यह जानकारी सीजीएम मंगलेश कुमार चौबे ने दी।

Video –

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद द्वारा आगामी 2 अक्टूबर से 14 नवंबर तक आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जाएगा जिसको लेकर विस्तार से जानकारी देते हुए सीजीएम मंगलेश कुमार चौबे ने बताया कि आजादी का अमृत उत्सव के तहत लीगल अवेयरनेस और लीगल कैंप आयोजित किए जाएंगे और हमारी कोशिश है कि जिले के हर गांव में हमारी पहुंच हो उसके लिए आंगनवाड़ी सेंटर को लीगल ऐड क्लीनिक के रूप में विकसित किया गया है और सारे सरकारी विभाग, एनजीओ, स्कूल कॉलेज तथा पैनल एडवोकेट के अलावा सोशल मीडिया के लोगों का इस मुहिम में सहयोग रहेगा ।

सीजीएम ने कहा कि लीगल कैंप लगाकर लोगों की शिकायतें दूर की जाएंगी तथा पैदल मार्च, साइकिल रैली, बाल मेला, नवरात्रि और दशहरा सेलिब्रेशन के अलावा 12 अक्टूबर को मेगा कैंप भी आयोजित किया जाएगा ! उन्होंने बताया कि इस दौरान लोगों को मुफ्त कानूनी सलाह दी जाएगी और उन्हें कहीं और जाने की जरूरत नहीं होगी। एजीएम ने कहा कि हम आजादी की 75 वी वर्षगांठ मना रहे हैं इसलिए स्वतंत्रता संग्राम में जिन लोगों ने बलिदान दिया उन्हें हम जान सके और नमन करें तथा अब तक भारत का जो विकास हुआ है उसे सेलिब्रेट कर सकें ।

LEAVE A REPLY