अमित शाह ने आईएमए के डॉक्टरों के द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की

0
1047

Today Express News / Report / Ajay Verma / आज सुबह एक उच्च स्तरीय वीडियो कांफ्रेंस में माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह, माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन के साथ आई एम ए के नेशनल प्रधान डॉ राजन शर्मा व सेक्रेटरी डॉ अशोकन और आईएमए के अन्य पदाधिकारियों की एक मीटिंग हुई। आईएमए के पदाधिकारियों ने डॉक्टरों द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख किया और यह भी बताया कि डॉक्टरों को किस तरह से हिंसक घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इसमें माननीय श्री अमित शाह ने डॉक्टरों के द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की और उनकी कठिनाइयों को समझा ।उन्होंने आश्वासन दिया और यह भी बताया कि वह जल्द ही डॉक्टरों के विरुद्ध की जा रही हिंसक घटनाओं के लिए कोई एक जरूरी विधेयक बनाएंगे। उन्होंने आई एम ए के नेताओं से आग्रह किया कि वह अपना प्रस्तावित वाइट अलर्ट और प्रोटेस्ट वापिस ले।सरकार के इस आश्वासन के बाद आई एम ए के नेताओं ने प्रस्तावित वाइट अलर्ट और काली पट्टी बांधने का प्रोटेस्ट वापिस लेने की घोषणा कर दी ।और यह उम्मीद रखी कि सरकार जल्द ही अपनी घोषणाओं पर अमल लाएगी। उन्होंने सरकार को आश्वासन दिया कि सभी डॉक्टर जी जान से कोरोना के विरुद्ध लड़ाई करेंगे । व इसके लिए अपनी तरफ से कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगे.

डॉक्टर पुनीता हसीजा
प्रधान आई एम ए फरीदाबाद
डॉ सुरेश अरोड़ा
मीडिया प्रभारी
आई एम ए फरीदाबाद

LEAVE A REPLY