Today Express News / Report / Ajay verma / चंडीगढ़, 17 मई – हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन अवधि का चौथा चरण बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कान्फ्रैंसिंग के माध्यम से सुझाव मांगे थे जिस पर हरियाणा ने कन्टेनमैंट जोन को छोडक़र अन्य क्षेत्रों में वाणिज्यिक गतिविधियां शुरू करने का सुझाव दिया था। विज एक राष्ट्रीय चैनल पर लॉकडाउन अवधि बढ़ाने के सम्बन्ध में चर्चा में भाग ले रहे थे। उन्होंने कहा कि इस संकट में हमें जिन्दगी भी बचानी है और व्यापार को भी बढ़ाना है। इसलिए लॉकडाउन में ढील के साथ-साथ सख्त कानून बनाने की भी आवश्यकता है, जिस प्रकार से हैलमेट पहनना अनिवार्य है, उसी प्रकार मास्क पहनने के लिए कानून बनाया जाना चाहिए। श्री विज ने कहा कि दुनिया संकट में है और एक-एक कदम सोचकर उठाना होगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पहले ही इस पर कड़ा संज्ञान लिए हुए हैं। उन्होंने कहा कि जान है तो जहान है। हरियाणा में कोरोना से सम्बन्धित 70 प्रतिशत से अधिक मामले दिल्ली से लगते चार जिलों से हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को दिल्ली से हरियाणा में प्रवेश करने के लिए कोरोना की नेगिटिव रिपोर्ट होना अनिवार्य होगी।