रक्तदाता दिवस पर अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के द्वारा प्रत्येक रक्तदाता को दिया जाएगा हेलमेट

0
910

Today Express News / Ajay Verma / रक्तदाता दिवस पर अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के तत्वाधान  रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है प्रत्येक रक्तदाता को दिया जाएगा हेलमेट।  रक्तदाता दिवस के अवसर पर लाइफ केयर चैरिटेबल ब्लड बैंक हाईवे प्लाजा के सामने नेशनल हाईवे मथुरा पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन दिनांक 14 जून 2020 सुबह 8 से लेकर 6 शाम तक किया जा रहा है l ब्लड बैंक के निदेशक बृजेश शर्मा के द्वारा सभी रक्त दाताओं को इस रक्तदान शिविर में भाग लेने की अपील की है l समाजसेवी विनोद दीक्षित ने बताया है कि इस रक्तदान शिविर में बहुत सारे संगठन रक्तदाता दिवस पर टीम के साथ में रक्तदान करने पहुंचेंगे.

1.ब्रज यातायात एवं जन जागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश.

2. मां वैष्णो फाउंडेशन.

3. फ्री करप्शन इंडिया.

4. रक्तदाता फाउंडेशन.

5. युवा व्यापार उद्योग मंडल.

6. श्री मद भागवत आयोजन समिति शामिल रहेंगी

7. अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट  ISO Certified के साथ ही इस रक्तदान शिविर में जो रक्तदाता अपना रक्त देगा उसकी सुरक्षा के लिए उसको हेलमेट के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा l

LEAVE A REPLY