भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एडवोकेट विकास वर्मा ने लद्दाख में शहीद हुए जवानों को किया नमन

0
1585

Today Express News / Ajay Verma / भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एडवोकेट विकास वर्मा ने चीनी सेना के साथ संघर्ष में शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू और सभी जवानों को नमन किया। उन्होंने शहीद परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा देश उनके साथ है। वर्मा ने कहा कि भारतीय सेना पर हमे पूरा भरोसा है और पूरा देश मजबूती से सेना के साथ खड़ा है। भारत की कूटनीतिक सफलताओं का भी एक स्वर्णिम इतिहास रहा है। भारत हर तरह से मजबूत है।

विकास ने कहा कि आज दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एक-दूसरे पर भरोसा जताने और एकजुटता दिखाने का वक्त है। क्योंकि चीन की शरारतें अब दुस्साहस में बदलने लगी हैं। गलवान घाटी से पहले भी सीमा पर कई जगह, कई बार चीन अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देने की कोशिश करता रहा है। डोकलाम में टकराव के दौरान ही देश को उसकी चालों का अंदाज़ा हो गया था। अब उसने अपने मंसूबों को खुलकर ज़ाहिर कर दिया है।

LEAVE A REPLY