एडवोकेट संजय डिन्डे को जिला टेक्स बार एसोसिएशन फरीदाबाद का प्रधान चुना गया।  

0
1234
Advocate Sanjay Dinde was elected the head of District Tex Bar Association Faridabad.

फरीदाबाद / जिला टैक्स बार एसोसिएशन (रजि.) फरीदाबाद की वार्षिक बैठक वर्ष 2020-21 हेतु कार्यकारिणी के चुनाव के लिए सैक्टर-12 स्थित एडवोकेट बार रूम में आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से वरिष्ठ एडवोकेट संजय डिन्डे को प्रधान, एडवोकेट राजीव गौड़ को महासचिव, एडवोकेट कमल बजाज को वरिष्ठ उपप्रधान, सत्यवान नरवाल को उपप्रधान, दीपक छाबड़ा को सहसचिव, सतेन्द्र यादव को कोषाध्यक्ष व लाईब्रेरियन पद हेतु सलीम खान को सर्वसम्मति से चुना गया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता एस.एन.त्यागी, चौ. बलवीर सिंह, एस.के.भारद्वाज,विजय शर्मा, महेश शर्मा, दीपक भाटिया, सुभाष शर्मा, सुरजीत चौहान, एडवोकेट एच.एस. भाटी, आर.एस.गौड़, एडवोकेट के.के. मिश्रा सहित बार के सभी सदस्य उपस्थित थे। बैठक का संचालन चुनाव अधिकारी एन.के.त्यागी व निर्वतमान प्रधान संदीप सेठी ने किया। इस अवसर पर नवनियुक्त संजय डिन्डे ने अपनी पूरी कार्यकारिणी की ओर से सभी सदस्यों का आभार जताया व उन्हें पूर्ण विश्वास दिलाया कि वह बार की भलाई हेतु कार्यकारिणी पूर्ण लग्न, सच्चाई व ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेगी।

LEAVE A REPLY