15 से 18 वर्ष के किशोरों ने  श्री सनातन धर्म सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित वैक्सीनेशन कैंप में उत्साह के साथ लगवाई वैक्सीन

0
380

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ : रिपोर्ट अजय वर्मा । दिनांक 18 जनवरी  2022 को एन. आई. टी – 1 बी- ब्लॉक  में स्थित श्री सनातन धर्म सीनियर सेकेंडरी स्कूल  के प्रांगण में कोविड-19 से बचाव के लिए 15-18 वर्ष बच्चों के टीकाकरण की पहली  डोज का आयोजन मंदिर के प्रधान अशोक अरोड़ा जी पूर्व महापौर एवं उनकी कार्यकारिणी के सदस्यों के द्वारा किया गया जिसमें ई एस आई डी-4 के डॉक्टर श्री राजेश चौहान तथा उनकी टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान की गयी !  स्कूल के विद्यार्थियों के साथ इस क्षेत्र के अन्य किशोरों ने भी सामाजिक दूरी की पालना करते हुए  को-वैक्सीन  की पहली डोज लेकर इस अवसर लाभ उठाया।  इस मौके पर पूर्व मेयर एव प्रधान श्री अशोक अरोड़ा जी ने बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए स्वस्थ रहने एवं टीकाकरण का महत्व समझाने का  प्रयास किया !  इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती सुषमा विरमानी और उनके सहयोगी स्टाफ ने टीकाकरण के लिये आई हुई समस्त टीम का गुलदस्ता देकर हार्दिक धन्यवाद किया इस कैंप का लाभ 143 बच्चों ने लिया।

LEAVE A REPLY