एक्ट्रेस सोनम ने अनामिका खन्ना के शरारा आउटफिट में दिया जबरदस्त पोज़।

0
293

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट मोक्ष वर्मा । एक्ट्रेस सोनम 90’s के दशक की वह हसीना हैं, जो आज भी दर्शकों के बीच काफी मशहूर हैं। बहुत कम एक्ट्रेसेस हैं ऐसी जो आज भी इंडस्ट्री में काफी सक्रिय हैं। उनमें से एक हैं एक्ट्रेस सोनम। एक्ट्रेस ने हालही में मशहूर डिज़ाइनर अनामिका खन्ना के एथनिक वियर में एम्ब्रॉइडेड डिज़ाइनर शरारा में पोज़ कर अपने फैंस को किया एंटरटेन।

सोनम आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रहीं हैं जैसे पहले करती थी। वह एक ऐसी फैशन आइकॉन हैं जो इंडियन के साथ साथ वेस्टर्न में भी बड़ी शानदार लगतीं हैं।

अनामिका खन्ना के रीगल एथनिक वियर में सोनम सभी के दिल जीत रहीं हैं। शरारा गोल्ड थ्रेड से एम्ब्रॉइडेड किया गया है।इस आउटफिट को उन्होंने ओपन हेयर, गोल्ड इयररिंग्स और स्टेटमेंट गोल्ड रिंग से पूरा किया है। उन्होंने इसके लिए न्यूड मेकअप और पिंक शेड लिपस्टिक से अपनी सज्जा की है।

एक्ट्रेस सोनम 90 के दशक की ब्लॉकबस्टर फिल्म्स जैसे अजूबा, त्रिदेव और विश्वात्मा का हिस्सा रहीं हैं। अब उनके चाहनेवाले उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर दोबारा देखने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY