इस साल एक्ट्रेस रिताभरी चक्रवर्ती अपनी आगामी बंगाली प्रोजेक्ट के सेट पर लंदन में मना रही हैं अपना जन्मदिन।

0
295

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट मोक्ष वर्मा । इस साल बंगाली एक्ट्रेस रिताभरी चक्रवर्ती के लिए होगा वर्किंग बर्थडे।

मशहूर बंगाली एक्ट्रेस रिताभरी चक्रवर्ती अपना जन्मदिन कुछ अलग और खास अंदाज़ में मना रही हैं। अपने काम के प्रति समर्पित रिताभरी इस साल लंदन में अपनी आगामी बंगाली फ़िल्म के सेट पर अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं।

26 जून को जन्मी रिताभरी चक्रवर्ती ने अपनी प्रतिभा और शानदार अभिनय से हर बार दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया और फैन बनाया है। अपनी फिल्मों से एक्ट्रेस ने बंगाली सिनेमा को एक नए पायदान पर पहुंचाया है।

अपने जन्मदिन को लेकर उत्साहित एक्ट्रेस रिताभरी ने अपने जज्बात बयान करते हुए कहा “आई फील इन्क्रेडिबली फॉर्चुनेट टू बी एबल टू सेलिब्रेट माय बर्थडे डूइंग व्हाट आई लव द मोस्ट. बीइंग ऑन सेट एंड कोलैबोर्टिंग वित सच टैलेंटेड इंडिविदुअल्स इज ए गिफ्ट. आई एम ग्रेटफुल फ़ॉर द अपॉरचुनिटी टू ब्रिंग दिस प्रोजेक्ट टू लाइफ एंड शेयर इट वित माय फैंस. दिस बर्थडे इज ए रिमाइंडर ऑफ माय पैशन एंड कमिटमेंट टू माय क्राफ्ट।”

एक्ट्रेस रिताभरी के फैंस इस फ़िल्म को देखने लिए बहुत उत्साहित हैं, जो उनके लिए एक विजुअल और इमोशनल ट्रीट होगी। एक्ट्रेस का सेट पर वर्किंग बर्थडे मनाना सिनेमा और एक्टिंग के प्रति उनके समर्पण और प्यार को दर्शाता है।

LEAVE A REPLY