टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ : रिपोर्ट अजय वर्मा । फरीदाबाद, 28 जनवरी। आम आदमी पार्टी ने आज पुलिस कमश्रिर फरीदाबाद के मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया और पकंज शर्मा मुरदाबाद के नारे भी लगाए। डबुआ थाने के अंतर्गत 5 दिसंबर को एक 14 वर्ष की लडक़ी गायब हुई थी, जो 17 तारीख को एक पार्क में बैठे हुई मिली थी। पार्क में घूमने आए लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर लडक़ी का बयान कराया और फिर पुलिस ने लडक़ी का मेडिकल कराया, जिसमें लडक़ी से बलात्कार की पुष्टि हो जाती है। लेकिन अभी तक पुलिस ने दोषी के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की है और परीजनो ने यह भी बताया कि आरोपी परीजनो को जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। इसी मुद्दे को लेकर आज आम आदमी पार्टी ने पुलिस कमिश्रर के कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस मुद्दे पर आम आदम पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मवीर भड़ाना ने कहा हमारे शहर की डबुआ कॉलोनी की 14 वर्षीय बेटी के साथ बलात्कार हुआ यह बहुत दुखद बात है और सबसे बड़ी दुखदाई बात यह है कि बलात्कारी एक महीने बाद गिरफ्तार होता है। उन्होंने कहा कि बिटिया को और बिटिया के परिवार को डराने धमकाने का जो काम किया है इस से वह अपनी दबंगई दिखाकर परिवार को डरा रहा है उस परिवार से दबाव में बयान दिलवाए हैं कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है बलात्कार हुआ ही नहीं है इसी वजह से पुलिस ने उसे आज तक अरेस्ट नही किया है ना उसके ऊपर आज तक कोई कानूनी कार्यवाही की गई है। उन्होने कहा कि मैं और आम आदमी पार्टी के सारे कार्यकर्ता सभी साथी इस दलित परिवार पीडि़त परिवार के साथ है इनको जो जाति सूचक शब्द बोले गए हैं और डराया धमकाया गया है आम आदमी पार्टी दलित परिवार के साथ खड़ी है और यहां हम यह मांग करने आए हैं पंकज शर्मा जो मुख्य आरोपी है उसको जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उसके खिलाफ जल्द से जल्द कानूनी कार्यवाही की जाए हम परिवार के साथ अंत तक हैं जहां भी परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए जाना होगा हम परिवार के साथ हमेशा तत्पर हैं आखरी दम तक दलित परिवार के साथ हम हैं। इस मौके पर आज जिला संगठन मंत्री विनोद भाटी, जिला सचिव पूर्वांचल की आन बान शान भी यादव, उपाध्यक्ष रघुवर दयाल, प्रवक्ता विनय यादव, यूथ के फरीदाबाद अध्यक्ष भाई राहुल बैसला, हमारे मेयर पद के भावी उम्मीदवार ओपी वर्मा, अभिषेक गोस्वामी, बृजेश नागर एवं पीड़ित परिवार के साथ दलित बेटी को न्याय दिलाने के लिए विधानसभा एन आई टी 86 से हजारों लोग उपस्थित थे।