मशहूर फिल्म निर्माता मोजेज सिंह क्या अनन्या पांडे की कॉल मी बे का हिस्सा बनेंगे?

0
412

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट मोक्ष वर्मा । मेवरिक फिल्म निर्माता मोजेज सिंह ने हाल ही में भारतीय रैपर यो यो हनी सिंह पर अपनी डॉक्यूमेंट्री पूरी की है, जो जल्द ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

हाल ही में उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह अनन्या पांडे और निर्देशक कॉलिन दा कुहना के बीच नजर आ रहे थे, जो धर्मा सीरीज, कॉल मी बे पर एक साथ काम कर रहे हैं। मोज़ेज़ ने कैप्शन दिया,

“#क्रुएल्टी!”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mozez Singh (@mozezsingh)

क्या इसका मतलब यह है कि मोज़ेज़ सिंह कॉल मी बे का हिस्सा हैं? क्या इस बार वह कैमरे के पीछे नहीं बल्कि सामने होंगे? यह तो समय ही बताएगा !

LEAVE A REPLY