ठेके से शराब और पैसा चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार।

0
1234
Accused of stealing liquor and money from contract arrested.
Photo Faridabad Police PRO

Today Express News / Report / Ajay Verma / फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेंट्रल ने शराब चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान रविंद्र पुत्र कृपाल निवासी गांव अटाली के रूप में हुई है। आरोपी ने थाना छायंसा एरिया में दिनांक 14 जुलाई 2020 को शराब के ठेके से शराब और पैसे चोरी किए थे। आरोपी ने इस वारदात को अपने अन्य पांच साथियों सहित अंजाम दिया था जिनको भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपी ने शराब के ठेके का ताला तोड़कर रात के समय शराब की पेटियां व पैसे चोरी कर अल्टो गाड़ी में लोड कर फरार हो गया था। आरोपी को गिरफ्तार कर अल्टो गाड़ी बरामद की गई है। आज अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

आपराधिक वारदात को अंजाम देने दे पहले ही युवक को देसी कट्टे सहित पुलिस ने गिरफ्तार किया। 

LEAVE A REPLY