ABVP ने वाईएमसीए कुलपति को सौंपा 31 सूत्रीय मांग पत्र

0
1370

TODAY EXPRESS NEWS : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की वाईएमसीए इकाई ने विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ दिनेश अग्रवाल जी से मिलकर उनसे विश्वविद्यालय के अनेक मुद्दों को लेकर चर्चा की  एवं छात्र छात्राओं को पेश आ रही समस्याओं को 31 सूत्रीय मांगपत्र के रूप में सौंपा ।   वाईएमसीए की इकाई के पदाधिकारियों ने विश्वविद्यालय के सामान्य छात्र छात्राओं के बीच जाकर जब उनकी समस्याओं को जाना तो प्रत्येक समस्या को गंभीरता से लेते हुए  उन्हें सूची बद्ध करके विश्वविद्यालय प्रशाशन के समक्ष  31 सूत्रीय  मांग पत्र के रूप में उठाया ।   होस्टल अभी भी विश्वविद्यालय में एक बहुत बड़ी समस्या है विश्वविद्यालय प्रशाशन अभी भी छात्रों को होस्टल उपलब्ध नही करवा पा रहा है । प्रशाशन द्वारा की गई वैकल्पिक व्यवस्था में भी अनेकों खामियां हैं खास तौर पर गर्ल्स हॉस्टल की समस्याएं, वाशरूम की समस्याएं, वाईफाई की समस्याएं, कैंटीन और मैस की समस्याएं,प्ले ग्राउंड, लाइब्रेरी बुक, विश्वविद्यालय परिसर में मार्किट न होना आदि  समस्याओं से  अभाविप प्रतिनिधि मंडल ने कुलपति महोदय को अवगत कराया जिसके प्रतिउत्तर में कुलपति महोदय ने भी समस्याओं के त्वरित निदान का आश्वासन दिया ।  इस मौके पर एबीवीपी वाईएमसीए अध्यक्ष अनूप वशिष्ठ ने बताया कि विद्यार्थी परिषद साल के 365 दिन और दिन के 24 घंटे विद्यार्थियों के बीच रहकर कैंपस मे काम करने वाला संगठन है वह छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए आज कुलपति महोदय से मिले हैं यदि  समस्याओं का जल्दी कोई हल नही निकाला गया तो विश्वविद्यालय के छात्र विद्यार्थी परिषद के बैनर तले  आंदोलन करने से भी पीछे नही हटेंगे   प्रदेश सरकार द्वारा छात्र संघ चुनाव बहाली की घोषणा भी विद्यार्थी परिषद के लंबे संघर्ष की जीत है  किंतु सरकार ने अभीतक इस विषय मे कोई नोटिफिकेशन जारी नही किया है इस लिए विद्यार्थी परिषद सरकार से भी मांग करती है कि जल्द से जल्द लिंगदोह की सिफारिशों के अनुरूप प्रत्यक्ष तरीके से छात्र संघ चुनाव करवाने की नोटिफिकेशन जारी हो एवं छात्र संघ चुनाव करवाये जाएं   इस मौके पर आदित्य मौर्य, विकास, रिचा, गौरव, सोनू सहित  परिषद के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY