ABVP ने सभी कोचिंग सेंटर में नियामक बोर्ड बिल के नियम लागू कराने को लेकर सौंपा ज्ञापन।

0
868

TODAY EXPRESS NEWS : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फरीदाबाद इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा अतिरिक्त एडीसी धर्मेन्द्र जी को ज्ञापन सौंपा जिसमें जिसमें मांग की है कि सूरत के कोचिंग सेंटर में हुए हादसे हमारे शहर में न हो। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक राष्ट्रवादी छात्र संगठन है। अभाविप छात्र हित के मुद्दे के साथ-साथ सामाजिक जीवन की बेहतरी एवं सुरक्षा को ध्यान में रखकर निरन्तर कार्य करती है‌। बीते दिनों गुजरात के सूरत में कोचिंग सेंटर की अनदेखी एवं लापरवाही की वजह से जो ह्रदय विदारक घटना घटी उससे पुरा देश में शोकाकुल है। अभाविप आपसे विनम्रता पूर्वक मांग करती है कि शहर में जितने भी कोचिंग संस्थान चलाएं जा रहें है। उनकी जांच की जाएं जिन कोचिंग संस्थानों एवं उनके संचालकों द्वारा केन्द्र सरकार द्वारा बनाए गए निजी कोचिंग संस्थान नियामक बोर्ड बिल 2016 के नियम का उलंघन करने बाले कोचिंग संस्थानों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएं। सूरत की घटना से सबक लेकर शहर में चल रहे कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएं। ताकि हमारे शहर में ऐसी कोई अप्रिय घटना न घटित हो। एबीवीपी कोचिंग संस्थान में आग बुझाने के उपकरण लगाने की मांग करता है। कोचिंग संस्थानों को संकरी गलियों में चलाने कि अनुमति न दी जाए। कितने कोचिंग संस्थानों के पास अग्निशमन एनओसी हैं।, बहुमंजिला इमारतों में कोचिंग सेंटर न खोला जाए। इस अवसर पर जिला संयोजक माधव रावत, जिला मिडिया प्रमुख राहुल राणा, प्रिति नागर, जिते हरसाना, छविल शर्मा, लक्ष्य वासुदेव, भावुक आदि अनेक उपस्थित रहे।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY