बड़खल क्षेत्र की जमाई कालोनी में एक युवक ने पत्रकार पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला किया , पुलिस ने लिया हिरासत में 

0
1458
In the Jamai Colony of Barkhal region, a young man attacked a journalist with an iron rod, the police took him into custody

Today Express News | Ajay verma |दरअसल आज बड़खल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जमाई कालोनी में निगम विभाग के द्वारा तोड़ फोड़ की कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा  था लेकिन अचानक से एक पत्रकार पर अमित मिगलानी नाम के युवक ने हमला कर दिया और पुलिस की मौजूदगी में ही लोहे की रॉड से हमला कर घायल कर दिया।  लोहे की रॉड के हमले से सूरजभान नाम के  पत्रकार के पैर पर चोट आयी वहीँ मौजूद पुलिस कर्मियों ने उक्त युवक को पकड़ा और अनखीर चौकी में ले गए जहाँ सभी पत्रकार एकजुट हुए और उक्त युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।  वहीँ आपको बता दें की हमला करने वाला युवक अमित मिगलानी फरीदाबाद का रहने वाला है और उसको दिल्ली में दो दिन पहले अवैध रूप से चल रहे कसीनो में जुआ खेलते हुए पकड़ा था इसकी खबर फरीदाबाद के कई पत्रकारों ने लगाई थी जिसके बाद उक्त युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर वायरल किया था की वह उसके खिलाफ खबर दिखाने वाले पत्रकारों को देख लेगा इसी के चलते युवक ने आज जैसे ही लाइव तोड़फोड़ की कार्यवाही को सोशल मीडिया पर देखा तो  उसके खिलाफ सबसे पहले खबर लगाने वाले पत्रकार सूरजभान को सबक सिखाने की नियत से पहुंचा और उस पर जानलेवा हमला लोहे की रॉड से कर दिया। वहीँ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उचित कार्यवाही की बात कह रही है।

LEAVE A REPLY