युवा समाजसेवी अनुज भाटी के जन्मदिन पर लगा बधाइयां देने का तांता

0
991
Happy Birthday Ajuj Bhati

Today Express News / Ajay verma / फरीदाबाद के जाने माने युवा समाजसेवी अनुज भाटी के जन्मदिवस के अवसर पर शहर के आम से लेकर खास लोग बधाइयाँ देने के लिए लगातार उनके निवास सागरपुर में पहुंच रहे हैं वहीँ लगातार फोन पर भी उन्हें बधाई सन्देश भेजे जा रहें है व लगातार फोन आ रहें हैं। इस अवसर पर लोगो ने उन्हें आशीर्वाद दिया और युवा समाजसेवी अनुज भाटी के जन्मदिवस पर अच्छे स्वास्थ्य व भविष्य के लिए शुभकामनाये दी।  वहीँ समाजसेवी अनुज भारतीय ने सभी की शुभकामनायों पर धन्यवाद किया और आभार परगट किया अनुज भाटी ने कहा की उन्हें लोगो से आज इतना आशीर्वाद मिला है की उनमे आज फिर से एक नया उत्साह आया है। जिसके कारण वह समाज के लिए और भी उत्कृष्ट कार्य करेंगे। वहीँ टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ की तरफ से भी समाजसेवी भाई अनुज  भाटी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनायें।  प्रभु उन्हें हमेशा स्वस्थ रखे और खूब तरक्की करें।

LEAVE A REPLY