फरीदाबाद में 11 नए मामलो के साथ कोरोना के कुल 117 मामले पॉजिटिव पाए गए

0
1186

Today Express News / Report / Ajay verma / फरीदाबाद में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है।  आज 11 और नए पॉजिटिव मामले जिले में देखने को मिले है।  जिसकी पुष्टि जिले के नोडल अधिकारी डॉ  राम भगत ने की है।  इन आकड़ो के साथ अब फरीदाबाद में 117 कोरोना के मामले संक्रमित होंगे।  इनमे से 57 लोग ठीक होकर घर पहुंच चुके है।  दस दिन पहले जिले में मामले काबू में थे लेकिन पिछले एक हफ्ते में जिस तरह से मामले सामने आ रहे उससे यह साफ़ हो गया  है की लोग  सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे है जो की एक चिंता की बात है. लोगो से अपील की वह समाजिक दूरी बनाये रखे।  वहीँ जिला कोरोना नोडल अधिकारी डॉ राम भगत ने  अंग्रेजी में जानकारी दी की फरीदाबाद में 11 नए केस किस क्षेत्र से है और कौन लोग इसकी चपेट में आये है।

 Eleven more cases are reported positive from District today . All are contacts of old cases.

The details of all these are as under
1. Six cases are found positive from Adarsh Nagar Ballabgarh , all are contacts of a person admitted on 9th May , who has history of visit to Azadpur Sabzi Mandi.
2. Four cases are found from Auto Pin Jhuggi and Mujessar area , all contacts of a vegetable seller in Mujessar Sabzi Mandi , who was found positive on 8th May.
3. One person is nephew of a person from sector 62 , who was admitted 10th May.
Our RR Teams have got them all admitted in ESIC Medical College , their houses quarantined and are in the process of tracing further contacts of these all .

Now total number of Positive cases from our District are 117, out of which 57 are discharged from hospital. 

LEAVE A REPLY