जिला टैक्स बार एसोसिएशन की मासिक सभा का आयोजन किया गया।

0
1248

TODAY EXPRESS NEWS / REPORT / AJAY VERMA / फरीदाबाद, 29 फरवरी। जिला टैक्स बार एसोसिएशन की मासिक सभा का आयोजन किया गया। इस मासिक सभा की अध्यक्षता जिला बार एसोसिएशन के प्रधान संदीप सेठी ने की। इस अवसर पर मुख्य वक्ता जसपाल सिंह सेठी(दिल्ली टैक्स बार) ने बजट 2020-2021 के बारे में विस्तार से सभी बार के अधिवक्ताओं को जानकारी दी तथा बजट के प्रावधानों के बारे में सभी सदस्यों को बताया। सभा में मंच का संचालन एसोसिएशन के महासचिव संजय डिन्डे द्वारा किया गया। वरिष्ठ अधिवक्ता विजय शर्मा को बार का प्रोत्साहक नियुक्त किया गया। इस सभा में प्रधान संदीप सेठी, डी.आर. चौधरी, एस.एन.त्यागी,  एस.के.भारद्वाज व सत्यवान नरवाल ने वक्ता जसपाल सिंह सेठी को बार की तरफ से स्मृति चिन्ह भेंट किया। प्रधान संदीप सेठी ने सभा में आए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। सभा में आए सदस्य के.के. मिश्रा, एम.एस. शेखावत, टी.एस. शेखावत, ए.के. चौधरी, सतेन्द्र यादव, राजेन्द्र शर्मा, आर.पी. गोयल व गोपाल शर्मा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY