Today Express News / Ajay Verma / फ़रीदाबाद : ग्रीन फील्ड कालोनी में बिजली वोल्टेज के उतार चढ़ाव की समस्या को लेकर RWA ग्रीन फिल्ड के प्रधान वीरेंद्र भड़ाना के साथ स्थानीय लोग स्थानीय बिजली विभाग के अधिकारी से मिले और सुपरिटेंडेंट इंजीनियर DHBVN नरेश कुमार कक्कड़ को ज्ञापन भी सौपा . उन्होंने फोन पर एग्जीक्यूटिव इंजीनियर श्री कुलदीप अत्री को समस्या का निदान करने के लिये कहा। उसके बाद सभी अत्री से मिले और ग्रीन फील्ड कॉलोनी के लोगों की बिजली से संबंधित समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। परिणाम स्वरूप उन्होंने तुरंत 8 नए ट्रांसफार्मर लगाने के लिए SDO को सहमति/ आदेश दे दिए. ताकि इस गर्मी के मौसम में लोगो को परेशान न होना पड़े।
वहीं स्थानीय लोगो ने बताया कि बिजली में फ्लेक्चुएशन की समस्या को लेकर वह कई बार शिकायत कर चुके है जिसके चलते आज वह स्थानीय बिजली विभाग के उच्च अधिकारी से मिलने आये थे । जिन्होंने आश्वासन दिया है कि 8 ट्रांसफार्मर लगवाए जाएंगे। लोगो ने कहा कि यदि अधिकारी के दिये आदेश जल्दी पूरे होंगे तो उन्हें इस गर्मी में परेशान नही होना पड़ेगा । क्योंकि बिजली होगी तो ही पंखे चलेंगे वहीं घरेलू इस्तेमाल के लिए पानी भी मोटर चलाकर इस्तेमाल कर सकते है।