डी.ए.वी. शताब्दी कॉलेज में दीक्षांत समारोह का आयोजन 20,मई 2018 को

0
1332

TODAY EXPRESS NEWS ( Ajay verma ) डी.ए.वी. शताब्दी कॉलेज  में दीक्षांत समारोह का आयोजन 20,मई 2018 को किया जा रहा है। इस दीक्षांत समारोह में सत्र 2013-2014 से लेकर 2016-2017 तक के छात्रों को जिन्होनें सफलता पूर्वक अपना स्नातक और उच्च स्नातक उतीर्ण कर लिया है उन्हें डिग्री वितरित की जाएगी। प्राचार्य डा. सतीश आहूजा ने बताया कि इस कार्यक्रम में लगभग 1800 विद्यार्थियों को डिग्री वितरित की जाएगी और डा. डी. पी. वैद एवं डा. सविता भगत के नेतृत्व में टीम गठित कर दी गई है। इससे जुड़ी टीम के लोग पूरी तरह से तैयारी में जुट गए है। विद्याार्थियों से उनके रिकॉर्ड में दर्ज  फोन न. से संपर्क साधा जा रहा है। साथ ही उनके दिये गये पते पर पत्र के माध्यम से भी सूचित किया जाएगा। संपर्क साधने में सोषल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है। फेसबुक पेज और वॉटस एप ग्रुप बनाया गया है।  इस कार्यक्रम में एम.डी.यू. रोहतक के वाइस चांसलर प्रो. विजेन्द्र पुनिया जी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होगें और अध्यक्षता डी.ए.वी. मैनेजिंग कमेटी के उप प्रधान डा. एन. के. ओबेरॉय करेगें।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY