वन माफियाओं के हौसले बुलंद काट ले गए 6 औषधीय नीम के पेड़

0
1515
TODAY EXPRESS NEWS ( उत्तर प्रदेश –  बाराबंकी ) यूं तो सरकार करोड़ों रुपए लगाकर वृक्षारोपण करा रही है व वन जीव संरक्षण अधिनियम 1976 के अंतर्गत पेड़ो व जीवो को सुरक्षा देने की बात करती है। लेकिन यह सब दावे पूरी तरह से हवा हवाई साबित होते  हुए नजर आ रहे हैं जिसमें पुलिस  व वन विभाग के संरक्षण में खुलेआम वन माफिया हरे-भरे औषधीय वृक्षों पर आरा चलाते हुए नजर आ रहे हैं उदाहरण के लिए बाराबंकी के असन्दरा थाना क्षेत्र के ग्राम सुसवाई में 6 औषधीय नीम के  पेड़ों पर आरा चलाकर वन माफिया उठा ले गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार ठेकेदार सोहेल अहमद रातों रात मोहम्मद अबरार   के वृक्षो को काटकर पुलिस व वन विभाग की मिलीभगत से उठा ले गए। इसके अलावा वन विभाग व पुलिस वन माफिया को संरक्षण देने में साफ साफ नजर आ रही है और कार्यवाही करने से कतराती है।

बाराबंकी से श्रवण चौहान की रिपोर्ट


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY