हरियाणा के खरींडवा गांव के पीड़ितों को वक्फ बोर्ड के चेयरमैन चौधरी रहीशा खान ने दिये 10 लाख रूपये।

0
1250

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) मेवात :हरियाणा के कुरूक्षेत्र के खरींडवा गांव में लगभग 2 हफ्ते पहले आपसी जमीनी विवाद में 2 लोग मारे गए थे और एक दर्जन गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हरियाणा वक्फ बोर्ड के चेयरमैन व विधायक पुन्हाना चौधरी रहीशा खान ने आज खरींडवा गांव का दौरा किया व पीड़ितों के परिवारों व गाँव के लोगों से मुलाकात की है। उन्होंने मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं वयक्त की व घायलों का स्वास्थ्य हाल लेते हुए कहा कि गांव के सभी लोग शांति बनाए रखें।बता दें कि वक्फ बोर्ड की जमीन से सम्बंधित मामले में हुए हिंसक झगडे में 2 लोगों की हत्या व दर्ज़न भर लोग घायल हो गये थे। जिसको लेकर दो पक्षों में तनाव हो गया था। आज हरियाणा वक्फ बोर्ड के चेयरमैन व विधायक पुन्हाना चौधरी रहीशा खान बोर्ड के अधिकारियों को साथ लेकर खरींडवा गांव पहुँचे थे। उन्होंने कहा कि वो इस मामले में कानून अपना सही काम करेगा। किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा व जो दोषी होंगे उन्हें सजा अवश्य मिलेगी। चौ रहीशा खान ने आज तुरंत पीड़ितों को आर्थिक सहायता मुहैया कराई है,  ताकि प्रभावित परिवारों का जीवनयापन सही तरह से चल सके। उन्होंने दोनों मारे गए लोगों के परिवारों को आज 3- 3 लाख रूपये व घायलों को 4 लाख रूपये व कुल 10 लाख रूपये सहायता रूप दिये। चौधरी रहीशा खान ने गांव के लोगों से आह्वान किया कि सभी लोग मिल जुल कर अमन शांति से रहें। गांव के लोगों ने भी उन्हें मिलकर रहने का आश्वासन दिया है। हरियाणा वक्फ बोर्ड के चैयरमेन व विधायक पुन्हाना चौधरी रहीशा खान ने इस मामले में चल रही कार्रवाई को लेकर जिला प्रशासन से भी जानकारी ली है। उन्होंने कहा कि भाजपा की मनोहर लाल सरकार में किसी के साथ भी अन्याय नहीं होगा। हमारी सरकार सभी वर्गो का एक समान लेकर चलने वाली सरकार है। पहले की सरकारें क्षेत्र विशेष को प्राथमिकता देती आई हैं, अब सरकार आम लोगों की सरकार है।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में अंतिम व्यक्ति तक न्याय व संसाधन पहुंच रहा है, जो मनोहर लाल सरकार की बडी उपलब्धि है। उनकी नजर में पूरा हरियाणा व सभी हरियाणवी एक हैं।इस दौरान हरियाणा वक्फ बोर्ड के चैयरमेन व विधायक पुन्हाना चौधरी रहीशा खान के साथ बोर्ड के प्रशासनिक अधिकारी इम्तियाज खिजर, मौहम्मद अयाज, इकबाल खान, दीन मौहम्मद सहित कई अधिकारी मौजूद थे।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY