लखनऊ : युवा ही बहुजन समाज को शोषण से निजात दिला सकता है : लक्ष्य

0
1251
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) दिनांक 29 अप्रैल 2018 को लक्ष्य की महिला टीम ने ” लक्ष्य गांव गांव की ओर” अभियान के तहत  लखनऊ के काकोरी के गांव भुलई खेड़ा में एक दिवसीय कैडर कैम्प का आयोजनकिया | जिसमे गांव के लोगो ने विशेषतौर से महिलाओ ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया |लक्ष्य की कमांडर रेखा आर्या ने बहुजन समाज पर हो रहते अत्याचारों पर दुःख प्रकट करते हुए कहा कि हमें अत्याचारों के  खिलाफ आवाज बुलंद करनी होगी | उन्होंने  बाबा साहेब डॉभीम राव अम्बेडकर के उस कथन को भी दोहराया जिसमे उन्होंने कहा था कि शोषण करने वाले से ज्यादा गुनाहगार, शोषण को सहन करने वाला होता है | उन्होंने विशेषतौर सेमहिलाओ से अपील करते हुए कहा कि वो शोषण के खिलाफ खड़ी होंए | उन्होंने दूषित मानशिकता वाले लोगो को ललकारते हुए कहा कि अब बहुजन समाज अपने अधिकारों के लिएजागरूक हो गया है और वो किसी भी प्रकार का शोषण सहन नहीं करेगा | उन्होंने लोगो से कहा कि अगर कोई आप के साथ ज्यादती करता है तो उसको लक्ष्य के कमांडरों के संज्ञान मेंलाये ताकि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जा सके | उन्होंने उदाहरण  के तौर पर कई अत्याचारों की चर्चा की जिसमे लक्ष्य के कमांडरों ने दोषियों को सजा दिलवाई |   लक्ष्य की कमांडर राज कुमारी कौशल ने अंधविस्वास पर बोलते हुए कहा कि बहुजन समाज की महिलाओ को अंधविस्वास से बचना चाहिए | उन्होंने कहा कि सैदेव हमारे महापुरषो नेभी अंधविस्वास का पुरजोर विरोध किया है और इसको विकास में एक बहुत बड़ा रोड़ा बताया है |
लक्ष्य कमांडर मुन्नी बौद्ध ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा से ही मनुष्य का विकास हो सकता है | उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने भी अपने तीन मूलमंत्रों में प्रथम मूलमंत्र शिक्षाको ही बताया है | बहुजन समाज को अपने बच्चो की शिक्षा पर जोर देना चाहिए |    लक्ष्य के सलाहकार एम्. एल. आर्या ने देश भर में लक्ष्य की टीम द्वारा किये जा रहे कार्यो के बारे में विस्तार से बताया और अभी हाल ही में लक्ष्य की टीम द्वारा लखनऊ में की गई”बहुजन भागीदारी महारैली” की भी चर्चा की | उन्होंने बताया कि बहुजन समाज ने इस रैली में अपनी एकजुटता दिखाकर दूषित मानशिकता वाले लोगो को शोषण के खिलाफ ललकाराहै तथा एक  सन्देश देने का प्रयास भी किया है कि अब बहुजन समाज किसी की भी दबंगई को सहन नहीं करेगा |
लक्ष्य के कमांडर अविनाश तूफानी ने लोगो से कहा कि वो अपनी अपनी जातियों की दीवारों को तोड़कर एक मजूबत बहुजन भाई चारा बनाये |    लक्ष्य के युथ कमांडर अखिलेश गौतम, जसकरन गौतम व् मिथलेश गौतम ने बहुजन समाज के युवाओ से आवाहन करते हुए कहा कि उनको बहुजन समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारीको समझने की जरुरत है | उन्होंने कहा कि जबतक बहुजन समाज के युवा अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं समझते है तबतक बहुजन समाज के अधिकार मिलने सम्भव नहीं है और उनपर अत्याचार भी रुकने मुश्किल |
गांव के लोगो ने लक्ष्य की टीम द्वारा बहुजन समाज के अधिकारों के लिए   किये जा रहे कार्यो की भूरी भूरी प्रशंशा की तथा  पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY