TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) मेवात जिले के फिरोजपुर झिरका के गुरुग्राम-अलवर हाईवे स्थित दोहा चौक के पास 26 अप्रैल को हरियाणा रोडवेज के परिचालक के साथ मारपीट करने और नकदी लूटने के मामले में पुलिस ने दो भाइयों को गिरफ्तार किया है।शिकायत मिलते ही फिरोजपुर झिरका थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई तथा महज 2 दिन में ही रतनलाल में उसकी टीम ने मामले का दूध का दूध पानी का पानी कर दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों से परिचालक से लूटी नौ हजार रुपये की नकदी और 25 हजार से अधिक का टिकट बरामद किया है। पकडे़ गए आरोपियों को पुलिस ने दोहा गांव से शनिवार की शाम गिरफ्तार किया। रविवार की सुबह उन्हें अदालत में पेश किया। जहां से अदालत ने दोनों आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा रोडवेज के परिचालक सहाबुद्दीन ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि 26 तारीख को वो निर्धारित रूट अनुसार बस को लेकर अलवर की ओर जा रहा था। इसी बीच बस में दो युवक चढ़ आए। इस बीच युवकों से किरया मांगा गया लेकिन उन्होंने नहीं दिया। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और उससे 25 हजार 425 रुपये का बस टिकट व नौ हजार रुपये की नकदी लूट लिए। इसकी शिकायत पीड़ित द्वारा घटना के समय कराई गई। जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। पुलिस ने घटना के दो दिन बाद ही गांव दोहा के रहने वाले सलीम व इरसाद को गिरफ्तार कर लिया।
महज 2 दिन में ही थाना प्रबंधक रतनलाल की टीम ने लूटपाट की गुत्थी को सुलझा लिया।
क्या कहते थाना प्रबंधक फिरोजपुर झिरका:
फिरोजपुर झिरका थाना प्रबंधक सब इंस्पेक्टर रतनलाल का कहना है की
पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस द्वारा पीड़ित को त्वरित न्याय दिया गया है।
CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com