युवा सामाजिक एसोसिएशन ने लोगों को दिलाई सदस्यता

0
1365
TODAY EXPRESS NEWS ( श्रवण चौहान –  उत्तर प्रदेश ) सिधौर के लम्बौवापुरवा के बाल विकास विद्यालय  में युवा सामाजिक एसोसिएशन के जिम्मेदारों ने एक बैठक की व लोगों को सदस्यता दिलाई । एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने सदस्यों को संबोधित करते हुए संगठन का महत्व बताया उदाहरण के तौर पर उन्होंने अपने जीवन में बीती हुई घटनाओं को बताते हुए  लोगों को संबोधित किया उन्होंने बताया कि एक बार मैं  ठेले पर कुछ  सामान खरीदने के लिए गया  था उस  ठेले पर सामान   हमको कुछ महंगा लगा। उसके बगल में एक   और ठेला लगा  हुआ था  हमने सोचा कि हो सकता है उस ठेले पर कुछ सस्ता मिल जाए लेकिन जब वहां पर गए तो ठेला वाले ने बताया  दोनों जगह मूल्य एक ही है चाहे यहां लो चाहे वहाँ लो मूल्य एक ही जैसा मिलेगा मजबूरन हमको उस ठेले पर सामान खरीदना पड़ा तो यह है संगठन की ताकत। इस बैठक में लगभग 60 लोगों ने सदस्यता ली इस कार्यक्रम में हंसराज चौधरी प्रदेश प्रभारी कृतिकेय सिंह प्रदेश प्रमुख ए के श्रीवास्तव नीरज रावत मायाराम शाहिद आदि लोग मौजूद रहे

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY