TODAY EXPRESS NEWS FARIDABAD ( रिपोर्ट अजय वर्मा ) फरीदाबाद में आज सेक्टर 30 पुलिस लाइन में बिजली विजिलेंस ने छापा मारकर 40 बिजली चोरी के केस पकडे। जायदातर बिजली बिना मीटर के ही यूज की जा रही थी और यहाँ पर मीटर लगे ही नहीं थे हालांकि करीब चार डेड मीटर टीम ने उतारकर अपने कब्जे में ले लिए है. इस बिजली चोरी में सिपाही से लेकर इन्स्पेक्टर रैंक के अधिकारी शामिल है फिलहाल एसडीओ रेंक के अधिकारी और जेई अब इस बिजली चोरी का कुल आंकलन कर रहे है उम्मीद जाहिर की जा रही है की पुलिस विभाग द्वारा लाखो रूपये की बिजली हर महीने चोरी की जा रही थी.
सेक्टर 30 पुलिस लाइन में विजिलेंस की टीम ने इलाके के एसडीओ समेत सात टीमों का गठन किया और सुबह सात बजे रेड मारनी शुरू कर दी. इस टीम ने विजिलेंस डीएसपी जितेश कुमार और एसडीओ विजिलेंस सत्तार खान और इलाके के एसडीओ धर्मेंद्र मुख्यरूप से शामिल थे. जैसे ही टीम ने रेड मारी तो वह यह देखकर हैरान हो गए की यहाँ कोई मीटर लगा ही नहीं था और सीधे डायरेक्ट बिजली यूज की जा रही थी हालाकि यहाँ मात्र चार मीटर मिले जो बिनकूल डेड थे जिसके द्वारा बिजली चोरी की जा रही थी. विजिलेंस डीएसपी जितेश कुमार और विजिलेंस एसडीओ सत्तार खान ने बताया की सीएमडी के आदेशों पर पूरे हरियाणा में पुलिस और सरकारी आवासों को चेक करने के आदेश मिले थे जिसके तहत आज सुबह सात बजे रेड की गयी तो सेक्टर 30 पुलिस लाइन में बिना मीटर के ही बिजली चोरी की जा रही थी. उन्होंने बताया की 40 से 50 चोरी के केस यहाँ पकडे गए है जिनपर एफआईआर दर्ज की जायेगी और पुलिस कमिश्नर को भी सूचित किया जाएगा। उन्होंने बताया की अब एसडीओ इस चोरी का आंकलन करके जुर्माना निर्धारित करेंगे।