फिरोजपुर झिरका में चल रहे ओवरलोड वाहनों से रात्रि में ट्रैक्टर डंपर ड्राइवरों से होती है अवैध वसूली

0
1103

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) मेवात जिले के उपमंडल फिरोजपुर झिरका हरियाणा की सीमा से दिल्ली-एनसीआर की ओर जाने वाले खनिज सामग्री के वाहनों से दलालों द्वारा रात में अवैध वसूली करने का मामला प्रकाश में आया है। फिरोजपुर झिरका शहर के एक उच्च अधिकारी के नाम पर दलाली करने वाला एक दलाल अधिकारी से सेटिंग कराने और मंथली फिक्स कराने की बात कर वाहन चालकों पर दबाव बनाकर वाहनों को चलवाने के लिए सुविधा शुल्क का अवैध खेल जारी है । बता दें कि ओवरलोडिंग पर अंकुश लगाने को लेकर आरटीए विभाग द्वारा स्थानीय थाने के सामने एक नाका लगाया हुआ है। जहां ओवरलोड वाहनों पर नकेल कसी जा रही है। लेकिन सरकार के पारदर्शिता के दावों को दरकिनार करते हुए दलाल किस्म के लोग ओवरलोड वाहनों को निकालने की ऐवज में एक अधिकारी के नाम पर मोटी रकम वसूल रहें हैं। सूत्रों की माने तो नाके पर तैनात प्रत्येक कर्मचारी के नाम पर अवैध वसूली की रकम का चढावा दलालों के मार्फत दिया जा रहा है। कई वाहन चालकों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि रात्रि में एक दलाल उनके पास आता है और एक अधिकारी के नाम पर अवैध वसूली कर मंथली फिक्स कराने तक की बात करता है।  गत दिनों से कुछ वाहनों को शहर के अंदर व मुख्य मार्ग से इसी दलाल के मार्फत निकाला जा रहा है। जानकारी मिली है कि थाने के सामने से गुजरने वाले डंपरों से 500 और ट्रैक्टरों से 300 रुपये तक वसूली की जा रही है। जिससे ना केवल सरकार के भ्र्रष्टाचार पर अंकूश लगाने के दावे फेल हो रहे है बल्कि गरीब लोगों की जेब में डांका डालकर अपनी जेब भरने में लगे है।  ओर सरकार को हर माह लाखों करोड़ो रूपए के राजस्व को चूना लगाया जा रहा है।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY