डाक्टर दंपती से हथियार के बल पर की लूटपाट

0
1264

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) गुरुग्राम व दिल्ली जैसे बड़े शहरों की तर्ज पर पिनगवां जैसे छोटे से कस्बे में भी चेन स्ने¨चग के मामले सामने आने लगे हैं। सोमवार की सुबह सैर के लिए गए डाक्टर दंपती से बाइक सवार बदमाशों ने कट्टे के दम पर सोने की चेन लूट ली। पीड़ित डाक्टर द्वारा मामले की शिकायत पिनगवां पुलिस को दी गई है।  पिनगवां निवासी डॉ. यशपाल पोपली ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सोमवार की सुबह रोजाना की तरह ही पिनगवां से खानपुर की ओर सैर-सपाटे के लिए गए थे। जैसे ही वह होडल-नगीना रोड पर मोबाइल कोर्ट के पास पहुंचे तो बाइक सवार दो बदमाश आए, जिनके मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। आते ही कट्टा दिखाकर उनकी पत्नी के गले से चेन छीन ली और मौके से फरार हो गए। इसके बाद उनकी तलाश भी की गई, लेकिन बदमाश कुछ समय में ही रफुचक्कर हो गए। उन्होंने बताया कि चेन की कीमत करीब 1 लाख रुपये हैं।  क्या कहते है थाना प्रभारी पिनगवां:  थाना प्रभारी पिनगवां सतबीर सिंह का कहना है कि पीड़ित द्वारा मामले की शिकायत के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों की पहचान की जा रही है। जल्द ही बदमाशों की पहचान करने के साथ ही उन्हें गिरफ्तार कर चेन को बरामद कर लिया जाएगा।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY