FARIDABAD : फरीदाबाद में बदमाश बेख़ौफ़ – दो युवको की जमकर की पिटाई !

0
2090

TODAY EXPRESS NEWS FARIDABAD ( रिपोर्ट अजय वर्मा ) 25/ अप्रैल की रात 11.25 बजे के आसपास करीब 8 -10 लड़के नीलम पेट्रोल पंप के सामने मेन रोड पर 2 लड़कों को बहुत ही बुरी तरीके से मोटे डंडों से मार रहे थे ..आते जाते ट्रैफिक या किसी की भी परवाह किये बिना, जो उन्हें रोकने की अगर हिम्मत कर रहा था तो उसे भी बुरी तरह से धमका रहे थे , पेट्रोल पंप के सभी कर्मचारी दूर सहमे खड़े थे, तभी वहां से एक युवक कार से वहीँ से गुजर रहा था के ये सब देख के रुक गया और उसने  immediate acp को कॉल कर दिया तभी अचानक से बेख़ौफ़ बदमाश युवक को पीट पीटकर घायल करने के बाद सबको डंडे दिखा के चले गये जिससे डर कर वहां मौजूद लोग घायल युवक के निकट नहीं जा रहे थे. चश्मदीद ने बताया की उन्होंने इलाके के acp से बात करने के बाद 5-10 min में pcr भी acp के कहने पर मौके पर पहुच गयी और उन्होंने घायल युवको और बदमाशों की कार का नंबर पुलिस को दे दिया। पुलिस ने दोनों घायक युवको को मेडिकल के लिए सरकारी हस्पताल भिजवा दिया जहाँ घायलों का उपचार चल रहा है. वहीँ पुलिस मारपीट करने वालेबेखौफ़ बदमाशों की तलाशी करने में जुट गयी और पुलिस का कहना था की जल्दी ही मारपीट करने वाले बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे। हालांकि इस मामले में चश्मदीद का कहना था की एसीपी राजेश चेची ने मात्र दो कॉल्स में ही फोन उठाकर तुरंत एक्शन लिया जिसके चलते 10 मिनिट में ही पीसीआर मौके पर पहुंच गयी यदि पुलिस इस बार ज़रा सी देरी कर देती तो शायद आज किसी के घर का चिराग सड़क पर दम तोड़ देता। फरीदाबाद में आज कल रात को बढ़ रही मारपीट की वारदाते बढ़ चुकी है ज़रूरत है पुलिस पीसीआर की गश्त को बढ़ने की !!!!

 

 

खबरे देने के लिए संपर्क करे  AJAY VERMA 9716316892 

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY