जम्मू कश्मीर के कठुआ इलाके में 8 साल की बच्ची के साथ रेप वह अत्याचार के खिलाफ मेवात के युवाओं ने भरी हुंकार।

0
1230

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) आज हरियाणा प्रदेश के जिला नुह के खण्ड फ़िरोजपुर झिरका में अंबेडकर चोक से लाल कुवा तक मेवात के युवाओं ने देश के अंदर जम्मू के कठुआ इलाक़े में आठ साल की बच्ची के साथ हुए रेप और अत्याचार के खिलाफ युवाओं ने भारी संख्या में अपना विरोध दर्ज कराया। कठुआ, उन्नाव,असम,और सूरत में हुई रेप की घटनाओं को लेकर लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को फ़िरोजपुर झिरका शहर में इन घटनाओं के विरोध में प्रदर्शन किए गए। लोगों के प्रदर्शन पर समाज सेवक भाई इमरान चीकु ने कहा- शुक्र है देश जाग गया, ऐसे मामलों में दोषियों को मौत की सजा दी जानी चाहिए। देश के अंदर अपराध के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति का बड़े जोर शोर से नगाड़ा पीटने वाली मौजूदा सरकार के कार्यकाल में क्राइम ग्राफ का आंकड़ा निसंदेह महिला अपराध के मामले में पूर्ववर्ती सरकार के सेंसेक्स से कहीं ज्यादा बढ़त की ओर आंका जा रहा है। आलम ये है कि देश की सीमा में बेखौफ घूम रहे हैवान मासूम बच्चियों की भी अस्मत पर डाका डालने से जरा भी खौफ नहीं खा रहे। देश की अवाम की जुबान पर आज कल बस एक ही सवाल बुरी तरह कौंध रहा है कि आखिरकार देश में लगातार घट रही मासूम बेटियों के साथ दुष्कर्म की घटनाओं का सिलसिला आखिर कब थमेगा। आपको बता दें कि इस समय एक तरफ जहां पूरे देश में महिलाओं और बच्चियों पर अत्याचार के साथ ही दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात की बढ़ती घटना को लेकर आम जनमानस सड़क पर उतरने को मजबूर हैं। लोग मासूम बेटियों के साथ हो रही गैंगरेप जैसी घटनाओं से आहत होकर सरकार के खिलाफ विरोध पर्दशन व कैंडिल मार्च निकाल कर अपने आक्रोश को प्रकट करने का काम कर रहे हैं। वहीं हर पल आवाम की सुरक्षा का दावा करने वाली भाजपा सरकार भी गैंगरेप पीड़िताओं को इंसाफ देने के बजाय उनके जख्मों को कुरेदने से बाज नहीं आ रही कठुआ गैंगरैप जम्मू कश्मीर का एक बेहद दिल दहला देने वाला मामला कठुआ रेप कांड इन दिनो इंसानियत को शर्मसार करने वाला ऐसा केस है। जिसपे बात करने पर भी आपको शर्म महसूस होने लगती होगी। इस बात पर नाराज समाज सेवक भाई इमरान चीकु ने आसिफा की मौत और उस हैवानियत भरे कृत्य पर कुछ बातें बोली है और आसिफा के लिए न्याय की गुहार लगाई। देश के अंदर ऐसी घटनाओं द्वारा महिलाओं एवं बेटियों समेत काफी लोग मारे गए। देश और दुनिया के लिए मेवात क्षेत्र के युवा और समाज सेवको ने शांति कायम और अमन चैन की दुवा मांगी। इस मौके पर मेवात के युवा समाज सेवक व लाईव रिपोर्टर भाई इमरान चीकु,आरिफ़ ठेकेदार, तैय्यब कामेडा,आकिब जावेद, बरकत मलिक, राहुल तिगरा,आलम वीटा, रसीद खोइरी, आसिफ खान,वसीम सैफी,आबिद खान प्रधान, सगीर खान,मुस्तकीम कामेड़ा आदि युवा साथी मौजूद रहे।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY