सत्ताधारी पार्टी से बीजेपी पार्टी के पदाधिकारी नाराज होकर पार्टी छोड़ इनेलो में हो रहे है शामिल-अभय चौटाला

0
1076

TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) बीजेपी में तीन बार पलवल से जिला अध्यक्ष रहे गिरिराज डागर के फरीदाबाद स्थित असावटी गांव पहुंचने पर नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला के काफिले का ज़ोरदार स्वागत किया गया. इस मौके पर ढोल धमाकों के अलावा समर्थको ने जमकर पटाखे बजाये। गांव के बुजुर्गो ने उन्हें पगड़ी पहनाई और आशीर्वाद  दिया। गौरतलब है की बीजेपी में जिलाध्यक्ष रहे गिरिराज आज बीजेपी छोड़कर इनेलो में शामिल हो गए.  इस मौके पर अभी चौटाला ने कहा की आने वाले समय में बीजेपी सौ फीसदी सत्ता से बाहर होगी क्योंकि सत्ताधारी पार्टी के पदाधिकारी पार्टी छोड़कर इनेलो में शामिल हो रहे है यह एक बहुत बड़ी बात है. बीजेपी के उपवास पर चौटाला ने कहा की जो लोग सत्ता में बैठे है उनपर देश चलाने ज़िम्मेवारी है न की उपवास करने की.

पत्रकारों से बातचीत करते हुए अभय चौटाला ने कहा की आज वह पुराने कार्यकर्ताओ द्वारा उनके घरो में रखे चाय पानी के कार्यक्रमों में शिरकत करने आये थे और आज पलवल में तीन बार बीजेपी जिलाअध्यक्ष रहे गिरिराज डागर को उन्होंने इनेलो पार्टी में शामिल किया है जिसका मतलब साफ़ है की आज सत्ताधारी पार्टी से बीजेपी पार्टी के पदाधिकारी नाराज होकर पार्टी छोड़ रहे है और आज तीन बार बीजेपी के जिला अध्यक्ष रहे गिरिराज डागर ने अपनी आस्था व्यक्त करते हुए इनेलो पार्टी ज्वाइन की है.
बातचीत करते हुए उन्होंने कहा की आज हर वर्ग के लोग बीजेपी से नाराज़ है जिसके चलते आने वाले समय में बीजेपी सौ फीसदी सत्ता से बाहर होगी।  बीजेपी के उपवास पर चौटाला ने कहा की जो लोग सत्ता में बैठे है उनपर देश चलाने ज़िम्मेवारी है न की उपवास करने की.

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY